निगेटिव आर्टिकल का स्टार्स के दिमाग पर पड़ता असर, करियर हुए बर्बाद: अभय

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया है कि उन्हें खुद तो इन आर्टिकल से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इससे परेशान और हताश हो जाते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है.

Advertisement
अभय देओल अभय देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

एक्टर अभय देओल उन कलाकारों में शुमार हैं जो अपनी बात हमेशा खुलकर रखते हैं. वे कई मौकों पर बॉलीवुड के एक तबके के खिलाफ लगातार बोलते हैं. अब अभय देओल ने ब्लाइंड आर्टिकल्स का मुद्दा उठाया है. उनके मुताबिक जब भी किसी सितारे के खिलाफ बिना सोचे-समझे कोई निगेटिव आर्टिकल लिखा जाता है, तो उस सितारे को काफी बुरा लगता है.

Advertisement

अभय देओल ने किया ब्लाइंड आर्टिकल का जिक्र

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने बताया है कि उन्हें खुद तो इन आर्टिकल से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कई ऐसे सेलेब्स हैं जो इससे परेशान और हताश हो जाते हैं. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का भी जिक्र किया है. वे बताते हैं- मुझे इन आर्टिकल से ज्यादा तकलीफ नहीं होती है. मैं तो इसी माहौल में पला बढ़ा हूं. जो आज खबर है कल वो बासी बात हो जाएगी. लेकिन कई ऐसे भी होते हैं जिन्हें इन आर्टिकल से दिक्कत होती है. उनके लिए ये दिल टूटने वाली बात हो सकती है. उनके दिमाग पर भी असर पड़ सकता है. उनका करियर भी प्रभावित हो सकता है.

सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र

अभय देओल के इस बयान को काफी बड़ा माना जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी ये बात सामने आई है कि एक्टर भी ब्लाइंड आर्टिकल से काफी परेशान हो जाते थे. उन्हें निगेटिव खबरों से काफी तकलीफ होती थी. अभय अपने बयान में इसी बात का जिक्र कर रहे हैं. वो मान रहे हैं कि आर्टिकल की वजह से कई बार करियर तक बर्बाद हो जाता है.

Advertisement

वैसे अभय ने तो इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी आवाज उठाई है. कुछ समय पहले जब फेयरनेस क्रीम को लेकर विवाद शुरू हुआ था, तब अभय ने भी उन सितारों पर सवाल खड़े किए थे जो ऐसे ऐड्स के साथ जुड़े थे. ऐसे में बड़े मुद्दों पर उनका बोलना हमेशा से जारी रहा है और उनका हर बयान सुर्खियां भी खूब बटोरता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement