आशिकी फेम इस एक्ट्रेस की एक हादसे ने बदल दी जिंदगी, ऐसा रहा फिल्मी सफर

अनु अग्रवाल की ये डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म से उन्हें जाना जाने लगा था. मगर वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं कैसे मिली शोहरत और कहां अचानक गायब हो गईं अनु अग्रवाल.

Advertisement
अनु अग्रवाल अनु अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

कुछ-कुछ कलाकार बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत तो शानदार की मगर अपनी शानदार शुरुआत को वे बरकरार ना रख सके. किसी ना किसी कारण से उन्हें इंडस्ट्री से दूरी बनानी पड़ी. जब 90 के दशक में आशिकी फिल्म रिलीज की गई थी तब उसके लीड एक्टर्स राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की पॉपुलैरिटी भी एकाएक बढ़ गई थी. अनु अग्रवाल की ये डेब्यू फिल्म थी और इस फिल्म से उन्हें जाना जाने लगा था. मगर वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं कैसे मिली शोहरत और कहां अचानक गायब हो गईं अनु अग्रवाल.

Advertisement

अनु अग्रवाल का जन्म 11 जनवरी, 1969 को नई दिल्ली में हुआ और उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. वे पढ़ने में काफी तेज थीं और सोशियोलॉजी में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला हुआ है. अनु अग्रवाल ने पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना ध्यान मॉडलिंग की तरफ लगाया और कुछ समय मॉडलिंग करने के बाद ही उन्हें टीवी की दुनिया में काम मिल गया. वे साल 1988 में दूरदर्शन के सीरियल इसी बहाने में नजर आईं. इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी ब्रेक मिला और आशिकी फिल्म से अनु ने धमाकेदार शुरुआत की. अनु का अंदाज बोल्ड था और वे दर्शकों को आकर्षित करने में कामियाब रहीं. 

देखें: आजतक LIVE TV

29 दिन रहीं कोमा में

मगर अनु के साथ दुर्भाग्य ये रहा कि वे अपने इस आकर्षण को लंबे वक्त तक बरकरार नहीं रख सकीं. वे गजब तमाशा, द क्लाउड डोर और देव आनंद की फिल्म रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ में नजर आईं. मगर आशिकी जैसा जादू वे दोबारा नहीं दोहरा सकीं. अनु के जीवन में वो मोड़ भी आया जब एक एक्सिडेंट की वजह से जीवन को लेकर एक्ट्रेस के मायने बदल गए. उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया. एक्सिडेंट के बाद वे 29 दिनों तक कोमा में रही थीं और अपनी पिछली जिंदगी से जुड़ी सारी बातें भूल चुकी थीं. एक्ट्रेस ने एक्सिडेंट के बाद के अपने जीवन में अभिनय को स्थान नहीं दिया और वे अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं. अब वो ग्लैमर की दुनि‍या से दूर योग सि‍खाती हैं.   

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement