आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है. करगिल में विपरीत परिस्थितियों वाले मौसम में शूटिंग करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें श्रीनगर से एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. वर्तमान में वह मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल के दोस्त और निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि फ्यूचर अटैक्स से बचने के लिए उन्हें स्टेंट डलवाना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन ही राहुल का मेडिकल खर्च देखरेख कर रहे हैं क्योंकि वह अपना खुद का अकाउंट हैंडल नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई राहुल की मदद करना चाहे तो वह कर सकता है, एक बार वह ठीक हो जाएं तो उसके बाद उसके द्वारा खर्च की गई रकम उसे वापस कर देंगे.
राहुल के बेहोशी की स्थिति में होने की बात का खंडन करते हुए नितिन ने कहा, "मैं उनके मेडिकल स्टाफ और उनके ट्विन रोहित के साथ लगातार टच में बना हुआ हूं. राहुल के भाई कनाडा में रहते हैं और उन्होंने गुरुवार को मुझे बताया कि राहुल की स्पीच और फिजियोथैरिपी अच्छी चल रही है. राहुल ने रोहित से आधा मिनट तक बात की, वह होश में हैं और उन्होंने कुछ वाक्य बोले."
नितिन ने राहुल के इलाज को लेकर हो रहे खर्चे के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मेरी डॉक्टर से बात हुई है और उन्होंने कहा कि सेलेब्रल आर्ट्री के बीच में एक स्टेंट की जरूरत होगी ताकि भविष्य में कार्डियोवेस्कुलर से संबंधित कोई दिक्कत उन्हें नहीं हो. ये एक सुरक्षात्मक गतिविधि है जो कि थोड़ा खर्चीला हो सकता है."
ये भी पढ़ें-
aajtak.in