कैसी है राहुल रॉय की तबीयत, करीबी दोस्त ने दिया अपडेट, मांगी मदद

राहुल के बेहोशी की स्थिति में होने की बात का खंडन करते हुए नितिन ने कहा, "मैं उनके मेडिकल स्टाफ और उनके ट्विन रोहित के साथ लगातार टच में बना हुआ हूं.

Advertisement
राहुल रॉय राहुल रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में लगातार सुधार आ रहा है. करगिल में विपरीत परिस्थितियों वाले मौसम में शूटिंग करने के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें श्रीनगर से एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया था. वर्तमान में वह मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और राहुल के दोस्त और निर्देशक नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि फ्यूचर अटैक्स से बचने के लिए उन्हें स्टेंट डलवाना होगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन ही राहुल का मेडिकल खर्च देखरेख कर रहे हैं क्योंकि वह अपना खुद का अकाउंट हैंडल नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई राहुल की मदद करना चाहे तो वह कर सकता है, एक बार वह ठीक हो जाएं तो उसके बाद उसके द्वारा खर्च की गई रकम उसे वापस कर देंगे.

राहुल के बेहोशी की स्थिति में होने की बात का खंडन करते हुए नितिन ने कहा, "मैं उनके मेडिकल स्टाफ और उनके ट्विन रोहित के साथ लगातार टच में बना हुआ हूं. राहुल के भाई कनाडा में रहते हैं और उन्होंने गुरुवार को मुझे बताया कि राहुल की स्पीच और फिजियोथैरिपी अच्छी चल रही है. राहुल ने रोहित से आधा मिनट तक बात की, वह होश में हैं और उन्होंने कुछ वाक्य बोले."

Advertisement

नितिन ने राहुल के इलाज को लेकर हो रहे खर्चे के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "मेरी डॉक्टर से बात हुई है और उन्होंने कहा कि सेलेब्रल आर्ट्री के बीच में एक स्टेंट की जरूरत होगी ताकि भविष्य में कार्डियोवेस्कुलर से संबंधित कोई दिक्कत उन्हें नहीं हो. ये एक सुरक्षात्मक गतिविधि है जो कि थोड़ा खर्चीला हो सकता है."

देखें: आजतक LIVE TV  

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement