Aarya 3 Trailer: बच्चों की हिफाजत के लिए राक्षस बनीं सुष्मिता, माफिया वर्ल्ड पर होगा कब्जा, फुल एक्शन में सुष्मिता

सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब इसका ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में आप आर्या और उसके बच्चों को देखेंगे. इस बार देसी माफिया बन चुकी आर्या अपना ड्रग्स का कारोबार आगे बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. उसके पीछे देश से ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी पड़े हुए हैं.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

एक बार फिर ओटीटी की शेरनी अपने पंजे गड़ाने के लिए वापस आ रही है. उसकी राह मुश्किल है, उसके पीछे कई दुश्मन हैं, लेकिन ये शेरनी अपने बच्चों की हिफाजत करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

रिलीज हुआ आर्या 3 का ट्रेलर

इतने से आप समझ ही गए होंगे कि किसकी बात हो रही है. जी हां, हम सुष्मिता सेन की सीरीज 'आर्या' की ही बात कर रहे हैं. इस शो के सीजन 3 का इंतजार फैंस को बेसब्री से था और अब इसका ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में आप आर्या और उसके बच्चों को देखेंगे. इस बार देसी माफिया बन चुकी आर्या अपना ड्रग्स का कारोबार आगे बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है. उसके पीछे देश से ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी पड़े हुए हैं. सभी शेरनी को पकड़कर उसे खत्म करना चाहते हैं, लेकिन आर्या हार मानने वालों में से नहीं है.

Advertisement

पति को खोने के बाद आर्या के लिए उसके तीन बच्चे सबसे ज्यादा जरूरी हैं. वो अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को पाल रही है. इसका मतलब है कि उसके दुश्मन उस तक पहुंचने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करेंगे. ऐसे में अपने बच्चों को बुराई से बचाने और उनकी रक्षा करने के लिए आर्या को कई मुश्किल रास्तों से गुजरना पड़ेगा. कई लोगों की जान लेनी होगी और खुद भी गोली खानी होगी. 'आर्या 3' के ट्रेलर में आप एक बार फिर सुष्मिता के रौद्र रूप को देखेंगे.

किरदार को लेकर सुष्मिता ने कही ये बात

कुछ समय पहले सुष्मिता सेन ने 'आर्या 3' को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'आर्या के रोल में एक बार फिर ढलना मेरा सौभाग्य है. इस सीजन में आर्या की ताकत का अंदाजा सभी को होगा, जब वो अपने दुश्मनों को ढेर कर अपने साम्राज्य को खड़ा करेगी. इसके साथ ही वो अपने बच्चों और करीबियों पर किसी भी तरह से आंच नहीं आने देनी वाली. ये एक इमोशनल जर्नी है, जो मुझे प्यार और गर्व से भर देती है.'

Advertisement

शो का नया ट्रेलर काफी कमाल है. इसमें माफिया वर्ल्ड की कहानी के साथ-साथ कई बढ़िया एक्टर्स नजर आ रहे हैं. सुष्मिता सेन के अलावा ट्रेलर में इन्द्रनील सेनगुप्ता, सिकंदर खेर, ईला अरुण, विकास कुमार, विनोद रावत संग अन्य स्टार्स हैं. डायरेक्टर राम माधवानी ने 'आर्या 3' को बनाया है. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार 3 नवंबर 2023 को रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement