'आप सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं', जब संसद में आया राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का जिक्र

सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा छाए हुए हैं. संसद में सभापति ने राघव चड्ढा के सोशल मीडिया पर छाए रहने पर कमेंट किया. राज्यसभा के चेयरमैन ने राघव चड्ढा की बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है. आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है.

Advertisement
जगदीप धनखड़ जगदीप धनखड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रिश्ता क्या कहलाता है, इसकी गूंज संसद भवन में तक हो रही है. गुरुवार को राघव और परिणीति को रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. तभी से दोनों सुर्खियों में बने हुए हैं. संसद में सभापति जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा के सोशल मीडिया पर छाए रहने पर कमेंट किया.

Advertisement

क्या बोले सभापति?

राज्यसभा के चेयरमैन ने राघव चड्ढा की बात को काटते हुए कहा- आपको सोशल मीडिया पर काफी स्पेस मिल रहा है. आज का दिन शायद आपके लिए चुप्पी का है. सभापति की ये बात सुनकर सदन में मौजूद सभी नेता हंसने लगते हैं. इससे पहले शुक्रवार को जब मीडिया ने राघव चड्ढा से एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया. AAP नेता  ने कहा- मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के सवाल नहीं. इसके बाद भी राघव चड्ढा के लिए मीडिया के सवाल खत्म नहीं हुए.

राघव चड्ढा ने क्या कहा?

AAP नेता से पूछा गया कि जो परिणीति के बारे में सवाल कर रहे हैं आप उनका क्या जवाब देंगे. इसका उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा- आपको जवाब देंगे. जब राघव चड्ढा से उनकी मुस्कुराहट पर सवाल हुआ तो उन्होंने थैंक्यू कहकर अपनी बात खत्म कर दी. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का इस मीटिंग पर अभी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं था बीती रात मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को साथ में देखा गया. दोनों की हालिया मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. यूजर्स उनके डेटिंग के कयास लगा रहे हैं. हर कोई यही पूछ रहा है क्या राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा डेट कर रहे हैं? इस सवाल का अभी तक लोगों को जवाब नहीं मिल पाया है. देखना होगा एक्ट्रेस इस पूरे मैटर पर कैसे रिएक्ट करती हैं.

ब्रिटेन में पढ़े हैं राघव-परिणीति

वैसे ये दूसरा मौका था जब वे दोनों साथ में स्पॉट किए गए. इससे पहले राघव और परिणीति को डिनर पर देखा गया था. दोनों मैचिंग आउटफिट में थे. तब कई यूजर्स का ऐसा दावा था कहीं परिणीति राजनीतिक पारी की शुरुआत तो नहीं करने जा रहीं. कम लोग जानते हैं कि राघव और परिणीति दोनों ने ब्रिटेन में पढ़ाई की है. दोनों स्टडी में अच्छे थे. कईयों का मानना है कि दोनों पहले से एक दूसरे के टच में हो सकते हैं.

वर्कफ्रंट पर परिणीति की पिछली रिलीज ऊंचाई थी. उनकी अपकमिंग फिल्म कैप्सूल गिल और चमकीला है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो, एक्ट्रेस का नाम डायरेक्टर मनीष शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर चरित देसाई संग जोड़ा गया. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी कभी परिणीति ने पुष्टि नहीं की.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement