फिल्म नहीं 'महाभारत' पर सीरीज बनाएंगे आमिर खान, नए एक्टर्स को करेंगे कास्ट, जल्द शुरू होगी शूट

हाल ही में रणबीर कपूर-साई पल्लवी स्टारर रामायणम् का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जिसने फैंस को खूब एक्साइट किया. अब आमिर के इस ऐलान ने कि वो महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं, हर किसी के अंदर जोश भर दिया है. फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. आमिर महाभारत को लेकर फिलहाल तय की गई बातों का जिक्र किया.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर आखिरकार काम शुरू करने जा रहे हैं. आमिर खान ने हाल ही में खुद इस बात को कंफर्म किया है. आमिर ने बताया कि वे अगस्त 2025 से महाभारत पर काम शुरू करेंगे. 

हाल ही में रणबीर कपूर-साई पल्लवी स्टारर रामायणम् का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. जिसने फैंस को खूब एक्साइट किया. अब आमिर के इस ऐलान ने कि वो महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं, हर किसी के अंदर जोश भर दिया है. फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. स्क्रीन से बातचीत में आमिर महाभारत को लेकर फिलहाल डिस्कस की गई बातों का जिक्र किया. 

Advertisement

एक फिल्म नहीं, बल्कि पूरी सीरीज

आमिर खान ने बताया कि महाभारत की कहानी इतनी बड़ी और जटिल है कि इसे एक फिल्म में नहीं समेटा जा सकता. इसलिए वे इसे कई फिल्मों की एक सीरीज के रूप में बनाएंगे, ताकि महाभारत की हर परत और किरदार को गहराई से दिखाया जा सके. आमिर का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है और वे इसे बहुत सोच-समझकर और जिम्मेदारी के साथ बनाना चाहते हैं.

मैं इस पर अगस्त महीने में काम शुरू कर रहा हूं. और आप जानते हैं, महाभारत बहुत बड़ी और चुनौतीपूर्ण कहानी है. यह कहानी मेरे खून में है, मैं इसे जरूर सुनाना चाहता हूं. इसलिए मैं अब इस पर काम शुरू कर रहा हूं.

कास्टिंग में करेंगे एक्सपेरिमेंट

पूछे जाने पर कि वो अपने आप को किस किरदार में ढालना चाहते हैं- अर्जुन या कृष्ण के? तो बता दें, इस बार आमिर खान ने बड़ा फैसला लिया है कि वे महाभारत में किसी बड़े या पॉपुलर चेहरे को कास्ट नहीं करेंगे. आमिर का मानना है कि इस कहानी में किरदार ही असली स्टार हैं, इसलिए वे नए और अनजान चेहरों को मौका देंगे. इससे दर्शकों को हर किरदार में ताजगी और असलियत नजर आएगी.

Advertisement

आमिर खान का सपना

आमिर खान कई सालों से महाभारत पर फिल्म बनाने का सपना देख रहे थे. आमिर मानते हैं कि यह भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट होगा, जिसमें कई डायरेक्टर भी साथ काम करेंगे. जाहिर है इसे बनने में काफी समय लगेगा. फिलहाल तो वे अपनी हालिया फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अब उनका पूरा फोकस महाभारत पर होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement