आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. जून में रिलीज हुई इस पिक्चर में आमिर खान को बास्केटबॉल कोच के रोल में देखा गया था. उनके साथ कई दिव्यांग चाइल्ड एक्टर्स ने दमदार परफॉरमेंस दी. थिएटर में इस फिल्म को जनता का प्यार मिला. हालांकि ओटीटी पर कंटेंट देखने वाली ऑडियंस भी इसका इंतजार कर रही थी. ऐसे में फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.
कहां स्ट्रीम होगी सितारे जमीन पर?
आमिर खान ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर रिलीज होगी. ये पे पर व्यू मॉडल (pay-per view model) के तहत रिलीज हो रही है, जिसका मतलब है कि हर यूजर को फिल्म देखने के लिए 100 रुपये भरने होंगे. आमिर ने इस मॉडल को 'जनता का थिएटर' के नाम से इंट्रोड्यूस किया है और दावा किया है कि इससे ऑडियंस के लिए ज्यादा सिनेमा देखने का मौका खुलेगा. 'सितारे जमीन पर', यूट्यूब पर 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
आमिर ने क्यों लिया ये फैसला?
मंगलवार, 29 जुलाई को हुए एक प्रेस मीट में आमिर खान ने कहा कि देश के 2-3 प्रतिशत लोग ही सिनेमाघरों में फिल्में देखते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यूपीआई के आने के बाद से डिजिटल पेमेंट भारतीयों के लिए काफी सहूलियत की चीज बन गई हैं. ऐसे में उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतरने का ये सही समय लगा. आमिर ने कहा, 'मैंने सोचा कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं. आप इसे किसी भी डिवाइस पर चला सकते हैं. एक दिन में लगभग 55 करोड़ भारतीय यूट्यूब चलाते हैं. मैंने सोचा कि अगर मैं यूट्यूब पर आ गया तो मैं अपना कंटेंट हर जगह दिखा सकता हूं और यूपीआई की वजह से सभी भारतीय आराम से इसके लिए पेमेंट कर सकते हैं.'
आमिर ने कहा कि भले ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म काफी वक्त से भारत में हैं. लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा के एक ही मॉडल पर भरोसा रहा है. एक्टर बोले, 'जब से भारतीय सिनेमा है, एक ही मॉडल कायम रहा है और वो है पे पर व्यू. हम एक बार थिएटर जाते हैं, एक बार पैसे देते हैं और एक ही बार फिल्म देखते हैं. तो मैंने इसी मॉडल थिएटर वाले मॉडल को डिजिटल डिवाइस में दोहराने की कोशिश की है.'
आमिर के प्रोडक्शन की अन्य फिल्में भी देख सकेंगे
कुछ महीने पहले ही आमिर खान ने अपना यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज लॉन्च किया था. बातचीत के दौरान एक्टर ने बताया कि यूट्यूब चैनल खोलने के पीछे उनका यही मकसद था. उन्होंने कहा कि (सितारे जमीन पर) के लिए 100 रुपये देना जनता के लिए मुश्किल नहीं होगा. बता दें कि 1 अगस्त को 'सितारे जमीन पर', आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर आएगी. इसके बाद आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी बाकी फिल्मों और शोज को भी यहां डाला जाएगा, जिन्हें आप तय कीमत देकर देख पाएंगे.
aajtak.in