कभी आमिर ने ठुकराई थी श्रीदेवी संग फिल्म, अब दोनों के बच्चे जुनैद और खुशी साथ करेंगे बिग स्क्रीन डेब्यू

जुनैद के पिता, आमिर ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. मगर वो कभी खुशी की मां, श्रीदेवी के साथ फिल्म में नहीं नजर आए. जबकि 90s के पूरे दशक में जब आमिर बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद कर रहे थे, तब श्रीदेवी ने भी जमकर फिल्मों में काम किया.

Advertisement
श्रीदेवी, आमिर खान श्रीदेवी, आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान और लेडी सुपरस्टार कही जाने वालीं, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट्स से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं. जहां जुनैद कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'महाराजा' में लीड रोल निभाते दिखे, वहीं खुशी ने पिछले साल 'दआर्चीज' से डेब्यू किया था. बड़े पर्दे पर दोनों यंग एक्टर्स का जनता के सामने असली टेस्ट अभी बाकी ही है, मगर अब ये टेस्ट जल्द ही होने वाला है.

Advertisement

फैंटम स्टूडियोज ने अनाउंस कर दिया है कि जुनैद और खुशी के साथ वो अगले साल फरवरी में एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड की अगली पीढ़ी को टकटकी लगाए देख रही जनता इस खबर से एक्साइटेड है, वहीं जुनैद और खुशी की फिल्म से एक और मजेदार बात याद आती है. 

जुनैद के पिता, आमिर ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेसेज के साथ काम किया है. मगर वो कभी खुशी की मां, श्रीदेवी के साथ फिल्म में नहीं नजर आए. जबकि 90s के पूरे दशक में जब आमिर बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद कर रहे थे, तब श्रीदेवी ने भी जमकर फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर सिर्फ श्रीदेवी के साथ काम करने से चूके ही नहीं, बल्कि उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म से खुद इनकार भी कर दिया था?

Advertisement

इस वजह से आमिर ने छोड़ दी थी श्रीदेवी के साथ फिल्म
पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि बतौर लीड एक्टर अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' की जबरदस्त कामयाबी के बाद, आमिर को श्रीदेवी के साथ फिल्म ऑफर हुई थी. फिल्ममेकर्स, आमिर की ताजा सक्सेस और श्रीदेवी के जबरदस्त रिकॉर्ड को भुनाने के लिए दोनों को साथ में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन आमिर ऐसा नहीं चाहते थे.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर और श्रीदेवी ने साथ में एक फोटोशूट भी किया था. लेकिन साथ में फिल्म करने की बात पर आमिर ये सोचकर हिचकने लगे कि दर्शकों को शायद उनकी जोड़ी पसंद ना आए क्योंकि श्रीदेवी की उम्र उनसे ज्यादा थी. 

ऊपर से वो 'कयामत से कयामत तक' में एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल करके आए थे. वो अपनी उम्र को सूट करने वाले किरदार ही निभाना चाहते थे. कुछ रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि आमिर अपने साथ की यंग एक्ट्रेसेज जैसे- जूही चावला, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन के साथ ही काम करना चाहते थे. हालांकि, ऐसा नहीं था कि आमिर श्रीदेवी को पसंद नहीं करते थे, बल्कि उल्टा उन्हें तो 'चांदनी' एक्ट्रेस पर तगड़ा क्रश था. ये बात आमिर ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में कुबूल की थी. 

Advertisement

जब आमिर ने मानी थी श्रीदेवी पर क्रश की बात 
2018 में अपनी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' प्रमोट कर रहे आमिर उन लोगों के बारे में बात कर रहे थे, जिन्हें देखकर वो देखते ही रह जाते हैं. पहले तो उन्होंने अपने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को-स्टार अमिताभ का नाम लिया, मगर फिर एक पॉज लेने और थोड़ा हिचकने के बाद उन्होंने कहा कि श्रीदेवी भी एक आर्टिस्ट हैं जिनसे उनकी नजरें नहीं हटती थीं.

पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने कहा, 'मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और उनपर मुझे तगड़ा क्रश था.' इसके बाद आमिर ने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म मैगजीन के लिए फोटोशूट का जिक्र करते हुए बताया, 'ये शूट सेंटॉर होटल में हुआ था. और मैंने पूरी कोशिश की कि मैं उनकी आंखों में न देखूं.' आमिर ने आगे याद करते हुए बताया, 'अगर मुझे उनकी आंखों में देखना पड़ता,तो उन्हें पता चल जाता कि मुझे उनपर क्रश है!' 

श्रीदेवी के साथ हॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे आमिर 
आमिर ने आगे बताया कि' उस फोटोशूट से वो श्रीदेवी की शख्सियत, उनकी खूबसूरती और एलिगेंस के इतने बड़े फैन बनकर लौटे कि वो उनके साथ काम करना चाहते थे. आमिर ने कहा कि उनके दिमाग में ये भी आईडिया था कि उन्हें श्रीदेवी के साथ कैसी फिल्म करनी है. 

Advertisement

आमिर ने बताया, '1953 में हॉलीवुड फिल्म आई थी 'रोमन हॉलिडे' जिसमें ग्रेगरी पेक ने रिपोर्टर का किरदार निभाया था और ऑड्रे हेपबर्न ने एक रॉयल राजकुमारी का, जो अपनी सिक्योरिटी और प्रोटोकॉल तोड़कर अकेले रोम घूमने निकल पड़ती है. पेक उसे मिलता है और पहचान लेता है. दोनों रोम में बहुत मजे करते हैं लेकिन वो अंत तक किसी को उनकी रियल पहचान नहीं बताता.' 

आमिर ने बताया कि उनकी ये इच्छा महेश भट्ट ने सुनी और उन्हें अपनी शेल्फ से एक किताब उठाकर दी, जो हॉलीवुड कॉमेडी 'इट हैपेंड वन नाईट' की कहानी थी. उन्होंने कहा, 'और इस तरह मेरे और पूजा भट्ट के साथ 'दिल है कि मानता नहीं' बनी थी.' आमिर ने बातचीत के अंत में कहा कि वो हमेशा श्रीदेवी के साथ काम करना चाहते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement