'बड़ा होकर मुझको बदनाम करेगा', आमिर की 'सितारे जमीन पर' का पहला गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की मच अवेडेट फिल्म 'सितारे जमीन पर' का गाना रिलीज हुआ है. जिसमें वो अपनी टीम को मस्ती करते हुए बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस गाने को ऑडियंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यू इस गाने को मिल चुके है.  

Advertisement
एक्टर आमिर खान/ फोटो- Zee Music एक्टर आमिर खान/ फोटो- Zee Music

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

साल 1988 में आई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'कयामत से कयामत तक' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. इस फिल्म के गाने दिल को छू गए थे. 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने से तो आमिर खान को पहचान मिल गई. अब आमिर खान 37 साल बाद फिर इसी अंदाज में दर्शकों के सामने आ रहे हैं. उनकी मच अवेडेट फिल्म 'सितारे जमीन पर' का गाना रिलीज हुआ है. जिसमें वो अपनी टीम को मस्ती करते हुए बास्केटबॉल की ट्रेनिंग दे रहे हैं.

Advertisement

पापा कहते थे ऐसा काम करेगा...
गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाना बड़ा सुपरहिट हुआ था. आमिर खान की पहचान भी इस गाने से होने लगी थी. अब आमिर एक बार फिर उस ट्रैक पर थोड़े बदलाव के साथ आ गए हैं. दरअसल सितारे जमीन के लेटेस्ट गाने  'गुड फॉर नथिंग' की पहली लाइन 'पापा कहते थे ऐसा काम करेगा, बेटा बड़ा होकर मुझको तू बदनाम करेगा' है, जो उनके उस गाने से काफी मिलती हुई है.  इस गाने को भी ऑडियंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यू इस गाने को मिल चुके है.  

गौरतलब है कि आमिर खान अपने पापा के बेहद करीब रहे हैं. जब उनके करियर की शुरुआत हो रही थी तब 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने से वो फिल्मी करियर में आगे बढ़ाने का ख्वाब देख रहे थे. अब उनकी पहचान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर होने लगी हैं. हालांकि उनका फिल्मी करियर काफी विवादों में भी रहा है.  इस बीच उनकी कमबैक मानी जा रही फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ये गाना 'पापा कहते थे ऐसा काम करेगा, बेटा बड़ा होकर मुझको तू बदनाम करेगा'.. आमिर खान के करियर से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Advertisement

कोच के साथ मस्ती कर रही टीम
गुड फॉर नथिंग गाने को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने मजेदार अंदाज में गाया है. गाने में कोच गुलशन (आमिर) अपनी बास्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें टीम सीखते-सीखते हुए कोच के साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. इस गाने को संगीतकार जोड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किया है.

आमिर बने दिव्यांग खिलाड़ियों के कोच
बता दें कि मूवी में आमिर बास्केटबॉल कोच बने हैं. वो फिल्म में 10 दिव्यांग खिलाड़ियों को ट्रेन करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. इन 10 दिव्यांगों को आमिर नेशनल के लिए तैयार करते हैं. कॉमेडी, स्ट्रगल और इमोशंस के डोज के साथ कहानी आगे बढ़ती है. ये फिल्म टीमवर्क, स्पोर्ट्समैन स्प्रिट, खुद की कमियों से लड़ना और हर मुश्किल फेज को हंसते हुए जीने की कोशिश को दिखाती है.  फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.  इसे आर. एस. प्रसन्ना ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी बनी है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement