83 का पहला ट्रैक 'Lehra Do' का टीजर आउट, दिखेगा देशभक्ति का जुनून

अब वो मैका भी जल्द आएगा जब कपिल देव और इंडियन टीम को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर गोल्डन ट्रॉफी उठाते हुए देखेंगे. फिल्म का एक गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. गाने का टीजर फिलहाल रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • कल आएगा 83 फिल्म का पहला गाना
  • क्रिसमस पर रिलीज हो रही मूवी

आखिरकार अब फिल्म और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं और उत्साह का पारा तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. फिल्म 83 के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है. कपिल देव के रोल मे रणवीर सिंह को फैंस काफी समय से देख रहे हैं. अब वो मैका भी जल्द आएगा जब कपिल देव और इंडियन टीम को फैंस सिल्वर स्क्रीन पर गोल्डन ट्रॉफी उठाते हुए देखेंगे. फिल्म का एक गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. गाने का टीजर फिलहाल रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

83 के गाने का टीजर जारी

फिल्म 83 के इस गाने का नाम लहरा दो रखा गया है. इस देशभक्ति गीत के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये काफी स्फूर्ति से भरा गाना है. गाने के टीजर से लग रहा है कि ये फैंस को जोश से भर देने का देशभक्ति की भावना भी जगाएगा. ये सॉन्ग सोमवार के दिन रिलीज किया जाएगा. ये इस मूवी का पहला ट्रैक है जिसे जारी किया जा रहा है. गाने का टीजर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा कि- तिरंगे को ऊंचा लहराना है. कल गाना आ रहा है. #ThisIs83”

 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को शादी के बाद पहली बार दर्शक किसी फिल्म में साथ काम करते देखेंगे. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा है और अब ये रियल लाइफ कपल, एक और रियल लाइफ कपल यानी 'कपिल देव और रोमी भाटिया' का रोल प्ले करता नजर आएगा. 

Advertisement

शादी के बाद रोमांटिक होते दिखे Neil Bhatt-Aishwarya Sharma, देखें PHOTOS

जबरदस्त है फिल्म की कास्ट

वैसे तो इस फिल्म में रणवीर और दीपिका की जोड़ी से इतर फिल्म की बाकी कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा देखने को मिल रही है. फैंस यही देखने के लिए बेकरार हैं कि कौन सा एक्टर किस क्रिकेटर का रोल प्ले कर रहा है. फिल् में जीवा, हार्डी संधू, ताहिर राज भासिन, एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, जतिन शर्मा, आदिनाथ कोठारे और चिराग पाटिल भी नजर आएंगे. मूवी क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement