83 स्क्रीनिंग: मोहिंदर अमरनाथ ने साकिब सलीम को दी अपनी लकी लाल रुमाल, खुशी से लगाया गले

एक ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर उतरना फिल्म मेकर्स के लिये बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही एक्टर का रियल लाइफ कैरेक्टर में डूबना भी जरूरी होता है. तब जाकर वो फिल्म की कहानी के जरिये असल किरदार को दर्शकों तक पहुंचा पाता है. 83 के रिव्यू के मुताबिक, फिल्म के हर एक किरदार ने अपना काम बखूबी किया. 

Advertisement
 साकिब सलीम साकिब सलीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • 83 की स्क्रीनिंग पर इमोशनल हुए साकिब सलीम
  • एक्टिंग से खुश नजर आये मोहिंदर अमरनाथ
  • बॉलीवुड-क्रिकेट फैंस के लिये इमोशनल पल

बड़े पर्दे पर रिलीज से पहले ही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 चर्चा में बनी हुई है. 83 की स्क्रीनिंग में शामिल होने वाले सभी स्टार्स-क्रिकेटर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये तो बात हुई फिल्म की. अब बात करते हैं फिल्म से जुड़े उस वीडियो की जो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है. ये वीडियो 83 की स्क्रीनिंग का है जिसमें साकिब सलीम को भावुक होते हुए देखा गया. इस इमोशनल पल में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ एक्टर के आंसू पोछते नजर आये. 

Advertisement

जब मोहिंदर अमरनाथ ने पोछे साकिब सलीम के आंसू
एक ऐतिहासिक कहानी को बड़े पर्दे पर उतरना फिल्म मेकर्स के लिये बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही एक्टर का रियल लाइफ कैरेक्टर में डूबना भी जरूरी होता है. तब जाकर वो फिल्म की कहानी के जरिये असल किरदार को दर्शकों तक पहुंचा पाता है. 83 के रिव्यू के मुताबिक, फिल्म के हर एक किरदार ने अपना काम बखूबी किया. 

Exclusive: किसने रणवीर सिंह को दिया कपिल देव का लुक? इस शख्स के घंटों की मेहनत है 83

83 स्क्रीनिंग के बाद उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाने वाले साकिब इतना इमोशनल हुए कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाये. वीडियो में मोहिंदर अमरनाथ को उन्हें चुप कराते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, उन्होंने तोहफे के तौर पर एक्टर को अपना लकी रेड रुमाल तक दे दिया. ये लम्हा सच में काफी खास और खुशनुमा था. 

Advertisement

Ranveer Singh की 83 के प्रीमियर में पहुंचे अमित शाह के बेटे जय शाह, वीडियो वायरल

हार्डी संधु के गाने पर किया डांस 
82 में हार्डी संधु ने मदनलाल की भमिका निभाई है. साबिक का मन बहलाने के लिये मोहिंदर अमरनाथ, हार्डी संधु के साथ 'ओह कुड़ी मेनू कहन्दी मेनू जुत्ती ले दे सोणेया' गाने पर गुनगुनाते दिखे. वीडियो क्लिप से साफ जाहिर हो रहा है कि 1983 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स फिल्म में एक्टर्स के काम से खुश है. चंद देर का वीडियो एक बार देखने से मन नहीं भरेगा. 

आपने वीडियो देखा न? अगर नहीं देखा है, तो जल्दी देख लीजिये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement