रणदीप हुड्डा ने दुल्हन ल‍िन के गले में डाली जयमाला, मणिपुरी रस्मों से हो रही शादी की रस्में

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मंडप के अंदर की झलक दिखाई दे रही है. एंट्रेंस पर लिन और रणदीप के नाम का बोर्ड लगा है, जिसमें उनकी शादी की तारीख और लिखा है- साथ बेहतर है, सही जगह भी है.

Advertisement
रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

शहनाई बजने वाली है... 47 के रणदीप हुड्डा दूल्हा बन चुके हैं. बस इंतजार हो रहा है दुल्हनिया का, जो कि लिन लैशराम हैं. 37 साल की एक्ट्रेस संग रणदीप पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे. पर अब दोनों ने अपने इस रिश्ते को नाम देने का निर्णय ले लिया है. बता दें कि रणदीप और लिन दोनों ही मणिपुर के इम्फाल में सात फेरे लेने वाले हैं. मंडप सज चुका है. कुछ ही देर में दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. 

Advertisement

रणदीप-लिन की शादी की डेकोरेशन
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मंडप के अंदर की झलक दिखाई दे रही है. एंट्रेंस पर लिन और रणदीप के नाम का बोर्ड लगा है, जिसमें उनकी शादी की तारीख और लिखा है- साथ बेहतर है, सही जगह भी है. इसके अलावा धीरे-धीरे लोग शादी में शामिल होने के लिए वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. साथ ही खाने की स्टॉल्स अभी लग रही हैं. जिसमें मणिपुर का स्ट्रीट फूड होने वाला है. 

इसी के साथ बताया जा रहा है कि रणदीप और लिन की शादी इंटीमेट अफेयर होने वाली है. इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. बीते दिन लिन और रणदीप ने शादी से पहले पूजा की थी. परिवार वालों के साथ मणिपुर का स्टॉल ओढ़कर फोटोज क्लिक कराई थीं. वहीं, सोशल मीडिया पर दोस्तों ने दोनों को ढेर सारी बधाइयां देते हुए फोटोज शेयर की थीं. 

Advertisement

कौन हैं रणदीप की होने वाली दुल्हनिया?
रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया लिन लैशराम एक्ट्रेस हैं. यह मॉडलिंग भी करती हैं. मणिपुर के इम्फाल की रहने वाली हैं. 19 दिसंबर 1985 में इंडिया के नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट में जन्मीं लिन पेशे से सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. हैंडक्राफ्टेड जूलरी का इनका काम है. इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, बस फर्क इतना है कि इन्हें कम ही लोग जानते और पहचानते हैं. इनकी कुछ खास फैन फॉलोइंग फिल्म इंडस्ट्री में रहकर बन नहीं पाई है. 

लिन ने जिन फिल्मों में काम किया है, वो हैं 'रंगून', 'मैरी कॉम' और 'ओम् शांति ओम्'. इसके अलावा लिन ने 'हैट्रिक' में कैमियो रोल प्ले किया था. साथ ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मटरू की बिजली का मन डोला' में भी एक छोटा सा रोल निभाया था. हालांकि, इन्हें इन फिल्मों से कुछ खास पहचान मिल नहीं पाई. सोशल मीडिया पर एक नजर दौड़ाएं तो लिन के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फूडी हैं. साथ ही इन्हें कुकिंग करने का भी शौक है. 

(रिपोर्ट- आफ्रीदा हुसैन)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement