सोचने पर मजबूर करती है विवेक कुमार की फिल्म 376D, उठाती है ये बड़े सवाल

फिल्म की कहानी संजू और उसके भाई देवी की है जिनका दिल्ली बॉर्डर पर गलतफहमी के चलते कुछ बदमाश गैंगरेप कर देते हैं और यहीं से शुरु होती है वो सच्चाई जिस पर कभी ना समाज ने ध्यान दिया और ना ही कभी कानून बनाने वालों ने.

Advertisement
फिल्म का एक सीन फिल्म का एक सीन

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

डिजिटल प्लेटफॉर्म ShemarooMe Box Office पर आज रिलीज हुई फिल्म ‘376D’ अपने आप में कई अहम मुद्दों को समेटे हुए है, ये सिर्फ एक फिल्म ही नहीं बल्कि हमारी कानून व्यवस्था पर एक सवाल भी है. जहां रेप पीड़ित लड़की के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं लेकिन रेप पीड़ित लड़के को मिलती है सिर्फ उपहास और घृणा.

फिल्म की कहानी संजू और उसके भाई देवी की है जिनका दिल्ली बॉर्डर पर गलतफहमी के चलते कुछ बदमाश गैंगरेप कर देते हैं और यहीं से शुरु होती है वो सच्चाई जिस पर कभी ना समाज ने ध्यान दिया और ना ही कभी कानून बनाने वालों ने.

Advertisement

गैंगरेप के बाद संजू का भाई कोमा में चला जाता है लेकिन संध्या और संजू हार नहीं मानते हैं और न्याय मांगने की लड़ाई में जुट जाते हैं. संजू के किरदार में एक्टर विवेक कुमार, फिल्म के दौरान कई बार दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं जब वो उन डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें हम आमतौर पर लड़कियों द्वारा कहते या सुनते आए थे.

फिल्म में संजू की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हैं गुजराती एक्टर दीक्षा जोशी, जिनका इसी साल यशराज बैनर की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड डेब्यू होना था लेकिन किन्ही कारणों वो हो नहीं पाया. फिल्म के संगीत की बात करें तो संगीत वाकई दिल छूने वाला और सिचुएशन से मैच करता हुआ है. कहना होगा कि संगीत दर्शकों को इमोशनली बांधे रखने में कारगर साबित होता है.

Advertisement

एक्ट्रेस दीक्षी जोशी को छोड़कर ज्यादातर सारे एक्टर नए हैं ऐसे में फिल्म को कितने दर्शक मिलते हैं ये कहना तो मुश्किल है लेकिन जिस तरह से फिल्म के निर्देशकों (गुनवीन कौर और रॉबिन सिकरवार) ने नए कलाकारों से अभिनय करवाया वो वाकई काबिले तारीफ है.

देखने लायक है फिल्म

कुल मिलाकर यह एक सामाजिक फिल्म है, जो हमें कई जगहों पर थोड़ा बोर जरुर करती हैं लेकिन बाद में  रोमांच से भर भी देती है, फिल्म की कहानी निश्चित रूप से हमें हमारी सोच पर सवाल उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है. फिल्म ‘376D’  एक देखने लायक फिल्म है.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement