20 Years of K3G: आलिया भट्ट ने रीक्रिएट किया Poo-Rohan का फेमस सीन, वीडियो वायरल

आलिया ने पू के उस सीन को रीक्रिएट किया है, जिसमें वह प्रोम में जाने के लिए लड़कों को रेट करती हैं. इस सीन के अंत में रोहन (ऋतिक रोशन) खुद पू को रिजेक्ट करके निकाल जाता है. फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के सेट्स पर आलिया और रणवीर सिंह इस सीन को दोबारा करते नजर आए. उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे. 

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • आलिया ने रीक्रिएट किया K3G का सीन 
  • करीना को आलिया ने कहा लव यू
  • इब्राहिम अली खान भी थे वीडियो का हिस्सा

आलिया भट्ट हमेशा से करीना कपूर खान की बड़ी फैन रही हैं. आलिया ने कई बार इस बारे में बात की है. साथ ही करीना कपूर खान से मुलाकात कर उन्हें इस बारे में बताया भी है. करीना का फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में पू का किरदार दर्शकों का फेवरेट रहा है. पू और उसके अंदाज की आलिया भट्ट भी फैन हैं. अब K3G के 20 साल पूरे होने पर आलिया भट्ट ने अपने फेवरेट सीन को रणवीर सिंह के साथ रीक्रिएट किया है. 

Advertisement

आलिया ने रीक्रिएट किया सीन 

आलिया ने पू के उस सीन को रीक्रिएट किया है, जिसमें वह प्रोम में जाने के लिए लड़कों को रेट करती हैं. इस सीन के अंत में रोहन (ऋतिक रोशन) खुद पू को रिजेक्ट करके निकाल जाता है. फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के सेट्स पर आलिया और रणवीर सिंह इस सीन को दोबारा करते नजर आए. उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी थे. 

बालों में गजरा, कानों में झुमका डाले आलिया भट्ट ग्रीन-ब्लू साड़ी में दिखीं कमाल, खूबसूरती ने किया कायल

करीना को आलिया ने कहा लव यू

इस री-क्रिएशन का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, ''मेरा फेवरेट सीन, मेरे फेवरेट लोग. K3G की टीम को 20 साल पूरे करने के लिए बधाइयां. लव यू बेबो, आप मेरा सदाबहार प्यार हैं.''

Advertisement

आलिया भट्ट के वीडियो पर रणवीर सिंह, नेहा धूपिया, बिपाशा बसु, सोफी चौधरी, सोनी राजदान और आकांशा रंजन कपूर ने कमेंट किया है. फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म 'रॉकी और रानी की कहानी' के बारे में बात करें तो इसमें आलिया और रणवीर रोमांस करते नजर आएंगे.

आने वाला है Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र का मोशन पोस्टर, Shiva के किरदार से रूबरू होंगे फैंस

इस फिल्म में इब्राहिम अली खान बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रहे हैं. करण जौहर फिल्म के निर्देशक हैं. आलिया और रणवीर के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement