'दंगल' फेम Suhani Bhatnagar के निधन से दुखी Babita Phogat, बोलीं- यकीन नहीं हो रहा...

छोटी सी उम्र में सुहानी भटनागर का चला जाना हर किसी को निशब्द कर गया है. एक्ट्रेस के निधन पर फोगाट सिस्टर्स बबीता और गीता फोगाट ने दुख जताया है. बबीता और गीता फोगाट का कहना है कि वो एक्ट्रेस के निधन से शॉक हैं. उनके लिए यकीन करना मुश्किल है कि सुहानी छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़कर चली गईं.

Advertisement
बबीता फोगाट, गीता फोगाट, सुहानी भटनागर बबीता फोगाट, गीता फोगाट, सुहानी भटनागर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

शनिवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई. आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. सुहानी सिर्फ 19 साल की थीं और इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि हंसती-मुस्काराती एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं रही. सुहानी ने फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता का रोल निभाया था. छोटी बबीता का रोल निभाकर वो सबकी नजरों में आई थीं और हर ओर उनके काम की खूब चर्चा हुई. एक्ट्रेस के अचानक निधन ने फोगाट सिस्टर्स को भी रूला दिया है. बबीता और गीता फोगाट ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है. 

Advertisement

फोगाट सिस्टर्स ने किया ट्वीट 
छोटी सी उम्र में सुहानी भटनागर का चले जाना हर किसी को निशब्द कर गया है. एक्ट्रेस के निधन पर बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा- दंगल फिल्म में मेरे बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में संसार से चला जाना अत्यंत दुःखद है!! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, इस खबर से स्तब्ध हूं!! ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे. इस दुःख की घड़ी में पूरे परिवार और फैंस को यह दुःख सहने की हिम्मत प्रदान करे. ॐ शांति🙏

बबीता के अलावा गीता फोगाट ने सुहानी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- दंगल फिल्म में मेरी छोटी बहन बबीता फोगाट का बचपन का रोल निभाने वाली सुहानी भटनागर का इतनी कम उम्र में दुनिया से चला जाना बहुत दुःखद है. 💔💔 भगवान इस दुःख की घड़ीं में पूरे परिवार को हिम्मत दे. 🙏🏽😞

Advertisement

कैसे हुई सुहानी की मौत 
सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. जिसे नॉर्मल समझा लेकिन, फिर उसके दूसरे हाथ में और फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई. कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई भी डॉक्टर बीमारी को पहचान नहीं पाया. करीब 11 दिन पहले पिछले मंगलवार को सुहानी को AIIMS में एडमिट कराया गया. जहां उसके टेस्ट हुए. वहां पता चला कि सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी हुई है, जो बेहद रेयर बीमारी की लिस्ट में आती है. इस बीमारी का इलाज सिर्फ स्टेरॉइड्स ही हैं. जिसके बाद उसे स्टेरॉइड्स दिए गए, जिससे उसकी बॉडी का ऑटोइम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और इम्यूनिटी कमजोर हो गई.

इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से अस्पताल में सुहानी को इनफेक्शन हो गया. उसके फेफड़े कमजोर हो गए. फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया. कल सुहानी ने शाम को आखरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गईं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement