एक्ट्रेस को कपिल शर्मा की एक्टिंग पर था शक! बोलीं- श्योर नहीं थी वो रोल निभा पाएंगे

फिल्म Zwigato में शहाना गोस्वामी कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी बनी हैं. मूवी की रिलीज होने से पहले शहाना ने कपिल संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. वेे कहती हैं- मैं सोचती थी कपिल मूवी में एक्टिंग कर भी पाएंगे. पर नंदिता को कपिल पर भरोसा था कि वो मूवी में शानदार काम करेंगे.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

कपिल शर्मा की कॉमेडी पर किसी को शक नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी को कपिल की एक्टिंग स्किल्स पर शक था. शहाना और कपिल ने फिल्म Zwigato में साथ काम किया है. जब शहाना को मालूम चला कि उनके को-स्टार कपिल शर्मा होंगे, तब वो श्योर नहीं थीं कि क्या कॉमेडियन रोल के साथ जस्टिस कर भी पाएंगे.

Advertisement

कपिल की एक्टिंग पर शक!

फिल्म Zwigato में शहाना गोस्वामी कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी बनी हैं. मूवी में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी राइडर का रोल कर रहे हैं. जिसने फैक्ट्री फ्लोर मैनेजर की नौकरी खोई, फिर फूड डिलीवरी सर्विस कंपनी जॉइन की. Zwigato की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई है. अभी इसे भारत में रिलीज किया जाना बाकी है. मूवी की रिलीज होने से पहले शहाना ने कपिल संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया. 

शहाना गोस्वामी ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शहाना ने कहा- मैंने नंदिता दास के साथ पहले फिराक में काम किया था. Zwigato में हम दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. पर कपिल शर्मा के साथ मैं पहली बार काम कर रही हूं. कपिल के साथ काम करना एफर्टलेस था. वो बड़े स्टार हैं. मैं सोचती थी वो मूवी में एक्टिंग कर भी पाएंगे. पर नंदिता को कपिल पर भरोसा था कि वो मूवी में शानदार काम करेंगे.

Advertisement
शहाना गोस्वामी

कपिल हैं सरप्राइज पैकेज- शहाना
जब नंदिता ने मुझे कपिल के बारे में बताया, तो मैं ऐसी थी कि कपिल? लेकिन फिर मैंने सोचा ये अच्छा आइडिया था. पहले मैं उन्हें नहीं जानती थी. मैंने उनका कॉमेडी शो तक नहीं देखा, लेकिन मुझे फीलिंग थी वो कर लेंगे. जब मैं उनसे मिली, मैं श्योर हो गई थी कि वो उम्दा काम करेंगे क्योंकि वो रियल हैं. वो काफी टैलेंटेड हैं. उन्होंने बचपन में थियेटर किया है. वो अच्छे एक्टर हैं. उनके साथ काम करके मजा आया. शहाना के लिए कपिल शर्मा सरप्राइज पैकेज की तरह थे. मूवी को नंदिसा दास ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म Zwigato के लुक पोस्टर्स और ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज के लिए बेसब्र हैं. कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये मूवी किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है. तो तैयार हैं ना आप भी इस मूवी के लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement