Bigg Boss 16 written update Day 13: अब्दू रोजिक ने बिग बॉस को कहा 'छोटू बॉस', गौतम से शालीन ने कहा- बात करो वरना मुंह तोड़ दूंगा

मजाक-मजाक में शालीन भनोट, सौंदर्या के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. सौंदर्या से उन्होंने उनकी लिपस्टिक ली और एक्ट्रेस को किस कर दिया. गौतम को यह बात शालीन की बहुत बुरी लगी. गौतम ने शालीन को चीप बताया. दोनों के बीच फूट पड़ती नजर आई.

Advertisement
अब्दू रोजिक अब्दू रोजिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

'बिग बॉस' के घर में हर रोज रिश्ते, इक्वेशन, दोस्ती और बॉन्डिंग बदलती नजर आ रही है. गुरुवार के एपिसोड में शालीन और गौतम की दोस्ती में फूट डलती नजर आई. हालांकि, दिन खत्म होते-होते शालीन और गौतम के बीच पैचअप भी हो गया. शालीन ने गौतम से कहा कि सौंदर्या के पीछे वह अपना गेम खराब कर रहा है. वहीं, अर्चना गौतम की आवाज हर घरवाले को इरीटेटिंग लगी. पढ़ें अपडेट्स...

Advertisement

मजाक-मजाक में गौतम और शालीन के बीच पड़ी फूट
मजाक-मजाक में शालीन भनोट, सौंदर्या के साथ फ्लर्ट कर रहे थे. सौंदर्या से उन्होंने उनकी लिपस्टिक ली और एक्ट्रेस को किस कर दिया. गौतम को यह बात शालीन की बहुत बुरी लगी. गौतम ने शालीन को चीप बताया. दोनों के बीच फूट पड़ती नजर आई. सौंदर्या ने भी गौतम को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने. गौतम के दिल को शालीन की यह बात दिल से बुरी लग गई है. सभी घरवाले शालीन और गौतम की बात को लेकर मजाक कर रहे थे, लेकिन अचानक से माहौल गर्मा गया. 

अब्दू ने गाया बिग बॉस एन्थम
अब्दू किचन एरिया के पास खड़े होकर सुबह गाने वाला बिग बॉस एन्थम गा रहे थे. अब्दू ने बिग बॉस को 'छोटू बॉस' भी बताया. लायन प्रिंट शर्ट और शॉर्ट्स में अब्दू काफी क्यूट दिख रहे थे. 

Advertisement

टीना और शालीन बात कर रहे होते हैं. अचानक से शालीन, टीना को कहते हैं कि वह उन्हें इमोशनली डैमेज कर रही हैं. इसपर टीना नाराज हो जाती हैं. वॉशरूम एरिया में जाकर बैठ जाती हैं. अब्दू रोजिक से वह अपनी फीलिंग शेयर करती हैं, जिसपर अब्दू उन्हें समझाते हैं कि हर कोई यहां गेम के लिए चीजें कर रहा है. बाहर जाकर कोई एक-दूसरे को फोन तक नहीं करेगा. 

बिग बॉस ने अंकित को कॉन्फेशन रूम में बुलाया
बिग बॉस ने जब अंकित गुप्ता को कॉन्फेशन रूम में बुलाकर घरवालों की गॉसिप लेने की कोशिश. शालीन और टीना के लव एंगल को अंकित ने गेम प्लान बताया. सौंदर्या और गौतम के लव एंगल के बारे में अंकित नहीं जानते, क्योंकि गौतम सच में सौंदर्या को लेकर काफी पजेसिव रहते हैं. वहीं, अर्चना के दो चेहरे अंकित ने बताए. कुछ चीजें अर्चना कैमरे के लिए करती हैं. जो सदस्य अंकित को खटक रहे हैं, वह टीना और सुम्बुल हैं. टास्क को लेकर अंकित ने वजह बताई. आखिर में अंकित से बिग बॉस ने कहा कि बोलना इस घर में इजाजत है. समझ रहे हैं न आप. इसपर अंकित मुस्कुराकर कॉन्फेशन रूम से बाहर आ जाते हैं. 

अदरक को लेकर अर्चना और बाकी के घरवालों में बहस छिड़ जाती है. दरअसल, अर्चना जिस रूम में पहले रह रही थीं, वहां से वह अदरक लेकर अपने उस रूम में ले जाती हैं, जहां वह अभी रह रही हैं. अर्चना का कहना होता है कि अगर चाय में अदरक चाहिए तो मैं दूंगी, लेकिन सब्जी के लिए नहीं दूंगी. गौतम बड़ी ही मुश्किल से अर्चना से अदरक निकालते हैं. बाकी के घरवालों को देते हैं. 

Advertisement

बिग बॉस ने दिया घरवालों को टास्क
बिग बॉस सभी को लिविंग रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि रोज आप घरवालों को जिसकी भी आवाज इरीटेटिंग लगती है, उसे शटअप बोलकर नाम बताइए. इसमें सबसे ज्यादा अर्चना का नाम घरवाले लेते हैं. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना रहा कि अर्चना सबको हंसाती भी हैं. अर्चना से बिग बॉस कहते हैं कि इस टास्क में सबसे ज्यादा नाम अर्चना का लिया जाता है. ऐसे में शालीन को बिग बॉस कार्य सौंपते हैं कि अर्चना की जगह सारी बातों को शालीन कहेंगे. वह उनका तोता बनेंगे. अर्चना मौन रहेंगी. अर्चना और शालीन को यह कार्य बिग बॉस के अगले आदेश तक करना होगा. शालीन अगर यह टास्क पूरा करते हैं तो बिग बॉस उन्हें दो चिकन के पैकेट देंगे. 

शालीन ने अर्चना को अकेला छोड़ा तो प्रियंका ने ताना मारते हुए कहा कि तेरा तोता छोड़ गया तुझे मोर बनाकर. शिव और सौंदर्या के साथ सृजिता भी अर्चना को बुलवाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अर्चना अपना टास्क पूरी शिद्दत से कर रही हैं. 

शालीन- गौतम के बीच हुई सुलह
शालीन को बिग बॉस ने ढेर सारा चिकन दिया है. वहीं, अर्चना को ढेर सारा अदरक दिया है. दोनों ने अपना टास्क पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया है. इतनी देर में शालीन, गौतम के पास जाते हैं और कहते हैं कि आज जो मैटर हुआ उसको खत्म करो. बात करो वरना मुंह तोड़ दूंगा. गौतम ने कहा कि टीना के साथ करो जो करना है. सौंदर्या के साथ मत करो. शालीन ने गौतम को समझाने की कोशिश की कि वह चीजों को बहुत आराम से लें और मजाक में भी. निम्रत ने कहा कि सौंदर्या को लेकर तुम्हें इतना ज्यादा करने की जरूरत नहीं. तुम्हारी च्वॉइस अच्छी नहीं. दिमाग से गेम खेलो. शालीन ने गौतम को चेतावनी दी कि सौंदर्या हम दोनों की दोस्ती तोड़ेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement