इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में कई अनफेयर चीजें देखने को मिलीं. सबसे बड़ी बात मस्ती-मजाक के नाम पर अब्दू रोजिक का तमाशा बनाया गया है. 3 फुट के सीधे-साधे अब्दू का मजाक बनता देख फैंस से रहा नहीं गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर साजिद खान के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई. सलमान खान तक आवाम की आवाज पहुंच चुकी है. वो वीकेंड का वार पर साजिद खान की क्लास लगाने वाले हैं.
सलमान ने साजिद को लगाई फटकार
वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान, साजिद खान को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान साजिद से कहते हैं, आपने बर्थडे मैसेज के लिये पूरा का पूरा इंसान यूज किया. इस पर साजिद कहते हैं, ये लिखवाना चाहता था आई लव निम्रत, तो मैंने आई लव... कर दिया. इसके बाद बाद साजिद ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
गंभीर मुद्दे पर साजिद का फनी रिएक्शन देख कर सलमान खान को गुस्सा आ जाता है. सलमान कहते हैं, पर ये लाफ्टर किसी के एक्सपेंस पर है. साजिद सफाई देते हुए कहते हैं कि अब्दू के एक्सपेंस पर बिल्कुल नहीं है. फिर सलमान कहते हैं कि ये मुझे अच्छा नहीं लगा. आगे से कोई ये नहीं करेगा. आपको ये बंद करना चाहिये. सलमान की बातें सुनने के बाद निम्रत और साजिद का रिएक्शन देखने लायक था.
अब्दू का उड़ा मजाक
इस हफ्ते अब्दू रोजिक के साथ ऐसे कई इंसीडेंट हुए जिस देख कर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान साजिद खान ने मजाक-मजाक में अब्दू को गलत ढंग से छुआ था. इसके बाद राशन टास्क के दौरान बिग बॉस भी अब्दू को लेकर अनफेयर दिखाई दिए. साजिद के बार-बार कहने पर भी बिग बॉस ने वही किया, जो वो करना चाहते थे.
ऐसे कई छोटे-छोटे वाकये हैं, जिन्हें देख कर फैंस का दिल टूटा है. प्रोमो देख कर लग रहा है शो पर आज अब्दू के टॉपिक पर ही बात होती दिखेगी. उम्मीद है कि सलमान, अब्दू के साथ हुई सारी गलत चीजों का हिसाब करते दिखेंगे.
aajtak.in