'...ये सब बंदो करो', अब्दू रोजिक का मजाक बनाने पर भड़के सलमान खान, लगाई साजिद खान की क्लास

वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान, साजिद खान की फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान साजिद से कहते हैं, आपने एक बर्थडे मैसेज के लिये पूरा का पूरा इंसान यूज किया. अब्दू को लेकर साजिद अपनी सफाई पेश करते हैं, लेकिन सलमान उनसे सहमत नजर नहीं आते.

Advertisement
साजिद खान, सलमान खान साजिद खान, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में कई अनफेयर चीजें देखने को मिलीं. सबसे बड़ी बात मस्ती-मजाक के नाम पर अब्दू रोजिक का तमाशा बनाया गया है. 3 फुट के सीधे-साधे अब्दू का मजाक बनता देख फैंस से रहा नहीं गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर साजिद खान के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई. सलमान खान तक आवाम की आवाज पहुंच चुकी है.  वो वीकेंड का वार पर साजिद खान की क्लास लगाने वाले हैं.

Advertisement

सलमान ने साजिद को लगाई फटकार 
वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो में सलमान खान, साजिद खान को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान साजिद से कहते हैं, आपने बर्थडे मैसेज के लिये पूरा का पूरा इंसान यूज किया. इस पर साजिद कहते हैं, ये लिखवाना चाहता था आई लव निम्रत, तो मैंने आई लव... कर दिया. इसके बाद बाद साजिद ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. 

गंभीर मुद्दे पर साजिद का फनी रिएक्शन देख कर सलमान खान को गुस्सा आ जाता है. सलमान कहते हैं, पर ये लाफ्टर किसी के एक्सपेंस पर है. साजिद सफाई देते हुए कहते हैं कि अब्दू के एक्सपेंस पर बिल्कुल नहीं है. फिर सलमान कहते हैं कि ये मुझे अच्छा नहीं लगा. आगे से कोई ये नहीं करेगा. आपको ये बंद करना चाहिये. सलमान की बातें सुनने के बाद निम्रत और साजिद का रिएक्शन देखने लायक था. 

Advertisement

अब्दू का उड़ा मजाक 
इस हफ्ते अब्दू रोजिक के साथ ऐसे कई इंसीडेंट हुए जिस देख कर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान साजिद खान ने मजाक-मजाक में अब्दू को गलत ढंग से छुआ था. इसके बाद राशन टास्क के दौरान बिग बॉस भी अब्दू को लेकर अनफेयर दिखाई दिए. साजिद के बार-बार कहने पर भी बिग बॉस ने वही किया, जो वो करना चाहते थे.

ऐसे कई छोटे-छोटे वाकये हैं, जिन्हें देख कर फैंस का दिल टूटा है. प्रोमो देख कर लग रहा है शो पर आज अब्दू के टॉपिक पर ही बात होती दिखेगी. उम्मीद है कि सलमान, अब्दू के साथ हुई सारी गलत चीजों का हिसाब करते दिखेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement