लो जी, हो गया छीछा-लेदर! सही समझे आप, यहां बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की ही बात हो रही है. बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने अर्चना को जोरदार डांट लगाई थी. उन्हें लिमिट में रहने को और अपनी भाषा को लगाम देने की सलाह दी थी. तब अर्चना ने भाईजान को गारंटी देते हुए कहा था वो आगे से अपनी जुबान पर लगाम रखेंगी और किसी के परिवारवालों पर कमेंट नहीं करेंगी.
पर ये क्या, वीकेंड का वार हुए दो दिन बीते नहीं कि अर्चना गौतम के वही पुराने रंग दिखने लगे हैं.
स्टैन-अर्चना गौतम में फाइट
यकीन नहीं होता, तो बिग बॉस का प्रोमो देख लीजिए. मंगलवार का एपिसोड सुपर ड्रामेटिक होने वाला है. एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. घर के काम को लेकर दोनों में ठन गई है. बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट करने लगे. अर्चना और स्टैन गालियों पर उतर आए. एमसी स्टैन पर कमेंट करते हुए अर्चना गौतम कहती हैं- कब तक जनता की खैरात में रहेगा यहां पर. अर्चना फैंस से स्टैन की शिकायत करते हुए बताती हैं कि इसने झाड़ू नहीं लगाई है. अर्चना का ये कमेंट सुनकर रैपर भड़क जाते हैं. वे गुस्से में अर्चना पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहते हैं- तेरे बाप का नौकर नहीं हूं.
क्या एक्शन लेंगे सलमान खान?
अब अर्चना गौतम भी कहां रुकने वाली थीं. वे स्टैन पर चिल्लाते हुए कहती हैं- शर्म नहीं आती है बिग बॉस को ऐसा कहते हुए. तेरी मां है या नहीं है? जो दूसरो की मां की इज्जत नहीं कर सकता वो घटिया है. स्टैन का पारा भी कम हाई नहीं हुआ. एमसी स्टैन कहते हैं- बिग बॉस तेरे मां-बाप का है क्या? एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के बीच हुई गहमागहमी ने बिग बॉस हाउस का माहौल गरमा दिया है. फैंस को एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार है. सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन और अर्चना गौतम, दोनों के फैंस अपने-अपने स्टार के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. अब वीकेंड का वार में इन दोनों की लड़ाई पर सलमान खान कैसे रिएक्ट करते हैं, इसे जानने की बीबी लवर्स में बेताबी है.
अर्चना गौतम ने शालीन संग हुए विवाद में उसके बेटे पर कमेंट करते हुए कहा था कि वो स्कूल जाता होगा तो बच्चे कहते होंगे देखो तुम्हारा पापा बिग बॉस में क्या कर रहा है. इसके बाद शालीन भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने अर्चना और सौंदर्या के रिश्ते को लेस्बियन कहते हुए कमेंट किया.
मालूम हो, एमसी स्टैन और अर्चना गौतम दोनों को सलमान खान से पर्सनल कमेंट करने पर डांट पड़ चुकी है. बावजूद इसके दोनों एक दूसरे के मां-बाप पर कमेंट करते दिख रहे हैं. दोनों का एग्रेशन और लैंग्वेज देखकर लगता है अर्चना-स्टैन पर सलमान खान के समझाने का कोई असर नहीं हुआ है.
aajtak.in