'एक था जोकर' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, दमदार अंदाज में दिखे यश कुमार

यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर' का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. फिल्म को लेकर यश कुमार कहते हैं, यह एक अलग और अनोखी कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाना है.

Advertisement
यश कुमार यश कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

सुपरस्टार अभिनेता यश कुमार जल्दी एक नई फिल्म लेकर भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम 'एक था जोकर' है. जिसका फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है. इसमें यश कुमार एक पारंपरिक गेट अप में हाथ में चाबुक लिए नजर आ रहे हैं. 

अलग है फिल्म की कहानी 
यश कुमार की फिल्म 'एक था जोकर' का धमाकेदार फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. फिल्म को लेकर यश कुमार कहते हैं, यह एक अलग और अनोखी कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है, जिसका निर्माण भव्य पैमाने पर किया जाना है. इस फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. 

Advertisement

यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'एक था जोकर' को लेकर यश कुमार ने कहा, फिल्म की कहानी मैंने खुद लिखी है, जिस पर हमने खूब मेहनत की है. इस फिल्म को लेकर हमारी सोच यह थी कि हम ऐसी फिल्म लेकर आए, जो अब तक भोजपुरी स्क्रीन पर दर्शकों ने नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी  अलग लेवल का होने वाला है. 

यश कुमार फिल्म पोस्टर

जल्द अनाउंस होगी कास्ट 
आगे वो कहते हैं, हमारी फिल्म बजट के हिसाब से भी बेहद बड़ी होने वाली है. फिल्म की कास्टिंग भी जल्द ही अनाउंस की जाएगी. हमारी कोशिश होगी कि इस फिल्म को हम इसी साल रिलीज करें. फिलहाल हमें फिल्म की शूटिंग की ओर फोकस करना है. भव्य पोस्टर से सबको अंदाजा हो जाएगा कि यह फिल्म कितनी बड़ी और महत्वपूर्ण होने वाली है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि फिल्म "एक था जोकर" के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर, धरम हिंदुस्तानी हैं. 

फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, फिल्म की हीरोईन कौन होगी. वहीं दूसरे ने लिखा कि आपकी फिल्म का इंतजार रहेगा. यश कुमार जब-जब फिल्म लेकर आते हैं. लोग थिएटर में तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. वहीं अब वो 'एक था जोकर' से सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement