'लोग वीडियो बना रहे थे', इंटीमेट सीन करते हुए असहज हुईं एक्ट्रेस, फिर किया ये काम

श्वेता महारा भोजपुरी इंडस्ट्री का पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. भोजपुरी के अलावा वो हरियाणा और पंजाब की इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. श्वेता भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह तक के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन पर बात करते हुए बताया कि इसे करने में वो बिल्कुल सहज नहीं थीं.

Advertisement
श्वेता महारा श्वेता महारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

कई बार एक्ट्रेसेज के लिए इंटीमेट सीन करना आसान नहीं होता है. भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा ने भी ऐसा ही किस्सा सुनाया है. फिल्म में श्वेता महारा के लिए बेडरूम सीन करना काफी मुश्किल रहा. सीन करते समय वो इतनी असहज महसूस हुईं कि उन्होंने कमरे से सभी को बाहर निकलवा दिया था. चलिए जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है. 

Advertisement

एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं था इंटीमेट सीन 
कम समय में श्वेता महारा भोजपुरी इंडस्ट्री का पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. भोजपुरी के अलावा वो हरियाणा और पंजाब की इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. श्वेता भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह तक के साथ म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में श्वेता ने बेडरूम सीन का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए बेडरूम सीन करना आसान नहीं था. 

इंटरव्यू में श्वेता बताती हैं, 'मैंने अरविंद अकेला कल्लू के साथ एक फिल्म की. शूटिंग के दौरान एक बेडरूम सीन था. इस सीन में हमें नॉर्मल बेड पर लेटना था. इसके बाद उठकर रोने का ड्रामा करना था. ' आगे वो कहती हैं, 'इस सीन में मेरी ड्रेस नीचे से थोड़ी निकली होती है, जिसे सही करना होता है. शूट चालू था, तभी देखा कि वहां बहुत सारे गांव वाले इक्ठ्ठा हो जाते हैं और हमारा वीडियो बनाने लगते हैं.' 

Advertisement

असहज हुईं एक्ट्रेस
श्वेता महारा बताती हैं कि 'उस समय वो वहां भीड़ देख कर काफी असहज हो गईं. इसके बाद उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर ये लोग वीडियो बना लेंगे, तो फिर मूवी में क्या देखेंगे? मैंने अनकंफर्टेबल होकर उन सभी से बाहर निकलने के लिए भी कहा. ये भी कहा कि सिर्फ जरूरी लोग ही यहां रहेंगे.' श्वेता महारा कहती हैं कि सिर्फ बेड सीन्स में ही में उन्हें दिक्कत होती है. बाकी सीन को काफी आराम से कर लेती हैं. 

श्वेता महारा बताती हैं कि अरविंद अकेला कल्लू संग वो 'ससुरारी जिंदाबाद' में नजर आने वाली हैं. अरविंद अकेला कल्लू और श्वेता महारा खास बॉन्ड भी शेयर करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए लोग  'ससुरारी जिंदाबाद' फिल्म देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement