भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित इन दिनों एक अलग रूप में नजर रही हैं. नहीं... नहीं... प्रियंका पंडित ने ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट नहीं की हैं. ना ही उनकी फिल्म का कोई प्रोमो रिलीज हुआ है. असल में प्रियंका पंडित मोहमाया छोड़कर कृष्ण भक्ति में डूबी दिख रही हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस का ये भक्ति रंग फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
कृष्ण भक्ति में डूबी भोजपुरी एक्ट्रेस
कुछ वक्त पहले भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे कृष्ण के रंग में नजर आ रही थीं. वहीं अब प्रियंका पंडित भगवान कृष्ण की आराधना करती दिख रही हैं. प्रियंका भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. इसलिये किसी को अंदाजा नहीं था कि वो इतनी बड़ी कृष्ण भक्त भी हो सकती हैं.
एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई ऐसी तस्वीरे हैं, जिसमें उन्हें भगवान कृष्ण की आराधना करते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका पंडित के चेहरे पर भक्ति की करने की खुशी और सुकून भी साफ दिखाई दे रहा है. साड़ी, माथे पर तिलक और गले में झोला लटकाए प्रियंका पंडित को देख कर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि उनका एक्टिंग की दुनिया से उनका कोई नाता भी है.
पार्ट टाइम कलाकार हैं प्रियंका
प्रियंका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो भगवान जगन्नाथ की मूर्ति के सामने भावुक होती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'कभी भगवान के सामने खड़े होकर कुछ कहने के बजाए रोने का मन करे, तो समझो भगवान आपकी सुन रहे हैं.' इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा हुआ है कि वो फुल टाइम श्रद्धालु और पार्टटाइम कलाकार हैं. यानी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना उनका शौक है. वहीं प्रभु की भक्ति में लीन रहना उनका पहला कर्तव्य है.
प्रियंका ने अपने इस अंदाज से रू-ब-रू कराके फैंस का दिल जीत लिया है. कुछ समय पहले प्रियंका पंडित की सोशल मीडिया पर एक वेडिंग तस्वीर भी वायरल हुई थी. इस फोटो को देख कर अंदाजा लगाया जाने लगा कि वो शादी कर चुकी हैं. पर असल में वो फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म की थी.
aajtak.in