भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को मिली जमानत, 'बाहुबली' मुन्ना शुक्ला की डांस पार्टी को लेकर दर्ज हुई थी FIR

कई महीनों से अक्षरा सिंह के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट लेकर पुलिस घूम रही थी, और अक्षरा सिंह फरार थीं. इनका पीछा करते-करते पुलिस मुंबई पहुंची थी. वहां भी वह अपने घर पर नहीं मिलीं. सोमवार को अक्षरा सिंह हाजीपुर कोर्ट पहुंचीं. वहां से जमानत लेकर वह निकल गई.  

Advertisement
अक्षरा सिंह अक्षरा सिंह

संदीप आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस को मुन्ना शुक्ला डांस पार्टी केस में जमानत मिल चुकी है. अक्षरा वैशाली के हाजीपुर कोर्ट में हाजिर हुईं. सोमवार को ही वैशाली के लालगंज थाने की पुलिस उन्हें ढूंढने मुंबई गई थी. इससे पहले पटना में अक्षरा सिंह के घर के बाहर फरारी के पोस्टर पुलिस ने लगाए थे. 

Advertisement

कई महीनों से अक्षरा सिंह के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट लेकर पुलिस घूम रही थी और अक्षरा सिंह फरार थीं. एक्ट्रेस का पीछा करते-करते पुलिस मुंबई पहुंची थी. वहां भी वह अपने घर पर नहीं मिलीं. सोमवार को अक्षरा सिंह हाजीपुर कोर्ट पहुंचीं. वहां से जमानत लेकर वह निकल गईं.  

क्या था मामला?
अक्षरा सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए उनके पटना वाले घर के बाहर फरारी का इश्तेहार चिपकाया था. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के दौरान, 23 अप्रैल 2021 को बाहुबली और दबंग मुन्ना शुक्ला ने अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन करवाया था. पार्टी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ कई कलाकार बुलाए गए थे. रातभर डांस और पार्टी हुई. पार्टी के दौरान विधायक के समर्थक और बॉडीगॉर्ड ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसका वीडियो भी सामने आया था.

Advertisement

डांस पार्टी के दौरान खुद मुन्ना शुक्ला माइक में फायरिंग करने की बात कहते दिखे थे. सामने मंच पर अक्षरा थीं और मुन्ना शुक्ला कहते दिखे थे कि उनके यंहा के कार्यक्रम में अगरबत्ती नहीं जलती, गोलियां ही चलती हैं. पुलिस ने इस मामले में बाहुबली मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला और बॉडीगॉर्ड के साथ फिल्म एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के खिलाफ भी FIR दर्ज की थी. लेकिन FIR के बाद से ही अक्षरा लगातार फरार थीं. सितंबर में कोर्ट ने अक्षरा के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी किया था. इसके बाद कोर्ट ने अक्षरा के खिलाफ फरारी का इश्तेहार जारी किया. लालगंज थाने की पुलिस ने अक्षरा के पटना आवास पर फरारी का ये इश्तेहार चस्पा किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement