Advertisement

भोजपुरी

चुनाव के बाद बदला पवन सिंह की पत्नी का अंदाज, सिर से हटाया पल्लू, दिखीं ग्लैमरस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/8

इस साल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार इलेक्शन में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. ज्योति सिंह ने जमकर चुनाव प्रचार किया, लेकिन काराकाट की जनता का दिल नहीं जीत पाईं. ज्योति सिंह को बिहार इलेक्शन में हार का मुंह देखना पड़ा. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

  • 2/8

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह साड़ी, बिंदी और सिंदूर में जनता से वोट अपील करती दिखीं. उन्हें पूरे समय सिर पर पल्लू रखकर वोट मांगते देखा गया. आंधी आए या तूफान चुनाव प्रचार में ज्योति सिंह ने सिर से पल्लू नहीं गिरने दिया. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

  • 3/8

कई बार उनका हुलिया देखकर अबला नारी जैसी वाइब भी आई, लेकिन चलो कोई बात नहीं. चुनाव में इतना सब चलता रहता है.  हैरानी तब हुई जब चुनाव खत्म होते ही वो एक नए लुक में दुनिया के सामने आईं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

Advertisement
  • 4/8

पवन सिंह की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक सूट में पोज देती दिख रही हैं. पिंक सूट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

  • 5/8

इंडियन आउटफिट पर उन्होंने सिर पर पल्लू भी नहीं रखा था. यही नहीं, एक पोज में बैक से अपने सूट का डीप नेक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

  • 6/8

पिंक सूट पहनकर वो किस पार्टी में शामिल हुईं, ये उन्होंने नहीं बताया. ज्योति तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखती हैं कि कुछ बातें दिल में ही अच्छी लगती हैं… कहूं तो टूट जाऊंगी. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

Advertisement
  • 7/8

चुनाव हारने के बाद ज्योति सिंह का बदला लुक फैन्स को हैरान कर रहा है. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर एकदम से उन्हें हुआ क्या. मतलब ज्योति सिंह ने अपने लुक से वक्त, हालात और जज्बात सब कुछ बदल डाला. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

  • 8/8

कई लोगों के मन में ये भी सवाल आ रहा है कि क्या ज्योति सिंह ने अबला नारी वाला रूप सिर्फ इलेक्शन के लिए रखा था? या सच्चाई ये है जो अभी दिख रही है. या वो सबने चुनाव में देखी. यूजर्स सिर्फ सवाल कर सकते हैं. बाकी जवाब तो ज्योति सिंह के पास है. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

Advertisement
Advertisement