इस साल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार इलेक्शन में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. ज्योति सिंह ने जमकर चुनाव प्रचार किया, लेकिन काराकाट की जनता का दिल नहीं जीत पाईं. ज्योति सिंह को बिहार इलेक्शन में हार का मुंह देखना पड़ा.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह साड़ी, बिंदी और सिंदूर में जनता से वोट अपील करती दिखीं. उन्हें पूरे समय सिर पर पल्लू रखकर वोट मांगते देखा गया. आंधी आए या तूफान चुनाव प्रचार में ज्योति सिंह ने सिर से पल्लू नहीं गिरने दिया.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
कई बार उनका हुलिया देखकर अबला नारी जैसी वाइब भी आई, लेकिन चलो कोई बात नहीं. चुनाव में इतना सब चलता रहता है. हैरानी तब हुई जब चुनाव खत्म होते ही वो एक नए लुक में दुनिया के सामने आईं.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पिंक सूट में पोज देती दिख रही हैं. पिंक सूट के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
इंडियन आउटफिट पर उन्होंने सिर पर पल्लू भी नहीं रखा था. यही नहीं, एक पोज में बैक से अपने सूट का डीप नेक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
पिंक सूट पहनकर वो किस पार्टी में शामिल हुईं, ये उन्होंने नहीं बताया. ज्योति तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखती हैं कि कुछ बातें दिल में ही अच्छी लगती हैं… कहूं तो टूट जाऊंगी.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
चुनाव हारने के बाद ज्योति सिंह का बदला लुक फैन्स को हैरान कर रहा है. हर कोई यही सोच रहा है कि आखिर एकदम से उन्हें हुआ क्या. मतलब ज्योति सिंह ने अपने लुक से वक्त, हालात और जज्बात सब कुछ बदल डाला.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
कई लोगों के मन में ये भी सवाल आ रहा है कि क्या ज्योति सिंह ने अबला नारी वाला रूप सिर्फ इलेक्शन के लिए रखा था? या सच्चाई ये है जो अभी दिख रही है. या वो सबने चुनाव में देखी. यूजर्स सिर्फ सवाल कर सकते हैं. बाकी जवाब तो ज्योति सिंह के पास है.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999