मुर्शिदाबाद की घोड़ा गाड़ी काफी मशहूर है. इस घोड़ा गाड़ी में सफर न किया तो क्या किया. अगर बात करें लोकसभा चुनाव 2019 की तो इसको लेकर प्रशासनिक एवं राजनीतिक तत्परता देखते ही बन रही है. अब सवाल है कि मुर्शिदाबाद की राजनीति में किसका घोड़ा दौड़ेगा? देखिए मनोज्ञा लोइवाल की यह खास रिपोर्ट...