दल-बदल में बुरे फंसे सपा विधायक गुड्डू पंडित, न घर के रहे न घाट के..

सपा विधायक गुड्डू पंडित की हालत पर कोई भी तरस खा सकता है. सपा से बाहर निकलकर टिकट की आस में वह बीजेपी के चौखट पर पहुंचे थे, लेकिन गुड्डू पंडित को जब वहां से टिकट नहीं मिला तो वे फिर अखिलेश और मुलायम के दरवाजे पर पहुंच गए.

Advertisement
सपा विधायक गुडडू पंडित सपा विधायक गुडडू पंडित

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

सपा विधायक गुड्डू पंडित की हालत पर कोई भी तरस खा सकता है. सपा से बाहर निकलकर टिकट की आस में वह बीजेपी के चौखट पर पहुंचे थे, लेकिन गुड्डू पंडित को जब वहां से टिकट नहीं मिला तो वे फिर अखिलेश और मुलायम के दरवाजे पर पहुंच गए.

गुड्डू पंडित ने आरोप लगाया है कि कल्याण सिंह ने उनका टिकट कटवा दिया. गुड्डू पंडित ने कहा कि कल्याण सिंह ने बुलंदशहर में बैठकर इसके लिए दबाव बनाया जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें नहीं दिया टिकट. यही नहीं गुड्डू पंडित का आरोप कि गवर्नर होकर कल्याण सिंह गुपचुप तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हैं.

Advertisement

बुलंदशहर से समाजवादी पार्टी के विधायक गुड्डू पंडित पिछले पीछे दो दिनों से कभी अखिलेश तो कभी मुलायम के घर का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन गुड्डू पंडित का धैर्य जबाब दे चुका है. मुलायम सिंह से मिलने पंहुचे गुड्डू पंडित ने मीडिया से कहा कि कल्याण सिंह गवर्नर होकर चुपचाप गोपनीय सभाएं कर रहे हैं और वोट मांग रहे है. गुड्डू का आरोप है कल्याण सिंह ने उनके साथ धोखा किया है.

पिछले कुछ दिनों से गुड्डू बीजेपी के झंडे के साथ चुनाव प्रचार में जुटे थे, लेकिन बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल नहीं हुए थे. तीन दिन पहले जब ये साफ़ हो गया कि गुड्डू पंडित को बीजेपी टिकट नहीं देगी तब से उन्होंने दुबारा सपा में माफ़ी मांगनी शुरू की है. मुलायम सिंह के घर पहुंचकर गुड्डू पंडित ने उनसे माफ़ी मांगी, लेकिन फिलहाल इन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला है.

Advertisement

गुड्डू पंडित और उनके भाई दोनों इस वक्त विधायक है और बीजेपी में दोनों भाई टिकट की शर्त पर आ रहे थे, लेकिन आखिरी वक्त में उनका खेल ख़राब हो गया. अब गुड्डू पंडित ने कहा कि अगर टिकट नहीं मिला तो दोनों भाई निर्दलीय लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement