UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है. पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग की जा चुकी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर प्रदेश के लोगों खासकर युवाओं को भाजपा क्यों पसंद आएगी. उन्होंने कहा प्रदेश का युवा भाजपा सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस करता है. यूपी चुनाव को लेकर आजतक से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के विकास में हमेशा अहम रोल निभाया है. देखिए.
Uttar Pradesh is all in election fever nowadays, meanwhile, BJP leader and union minister Anurag Thakur in an exclusive interview with AajTak praised the Modi-Yogi double engine government. What more did he say? Watch out.