उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. चुनाव के नतीजे आने से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. अगर एग्जिट पोल के ये नतीजे सच होते हैं तो यूपी में बीजेपी प्रचंड बहुमत से वापस आ रही है. एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी को 288-326 सीटें मिलने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर जातीय समीकरणों को नकारा नहीं जा सकता. यही कारण है कि यहां भाजपा और सपा दोनों ही छोटे दलों से गठबंधन पर सबसे ज्यादा जोर देती दिखी हैं. उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरणों का जो अनुमानित आंकड़ा बताया जाता है, उसमें पहले नंबर पर पिछड़ा वर्ग का है. वहीं दूसरे नंबर पर दलित और तीसरे पर सवर्ण व चौथे पर मुस्लिमों को बताया जाता है. जो अनुमानित आंकड़े सामने हैं उनमें ओबीसी वोटर्स की संख्या सबसे अधिक है. इस वीडियो में समझें एग्जिट पोल के नतीजे.