UP Election: यूपी में सियासी पारा आसमान पर है. टिकट की बात आज दंगों तक पहुंच गई है. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर पलायन के जिम्मेदार को टिकट देने का आरोप लगाया तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि - समाजवादी पार्टी में जाने वाले दंगा करवाते हैं, बीजेपी में आने वाले दंगा रोकते हैं. इसके साथ ही आज आने-जाने वालों का भी दिन रहा. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद योगी के मंत्री रहे एक और नेता दारा सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए तो पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरूण ने बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री बघेल ने यूपी में कांग्रेस के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. यूपी में सियासी उफान के बीच योगी ने भी अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि समाजवादी पार्टी की लिस्ट में सिर्फ दंगाई हैं. देखें वीडियो.
With the Uttar Pradesh election approaching closer, the war of words between political parties has intensified. Today CM Yogi Adityanath launched a scathing attack on Akhilesh Yadav and the Samajwadi Party. Watch the video for more information.