उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 12 अक्टूबर से सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा निकाल रही है. उत्तर प्रदेश के चुनाव को देखते हुए यह यात्रा बहुत अहम मानी जा रही है. यह यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा से आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल, गोरखपुर, बनारस सहित 18 मंडल में निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लोगों के साथ सीधा संवाद करेंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 12 अक्टूबर से सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रही है, यह रथ यात्रा आगरा, आजमगढ़, प्रयागराज कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, देवीपाटन, अलीगढ़, झांसी, लखनऊ, बस्ती, बरेली, मिर्जापुर, सहारनपुर, चित्रकूट, मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक यह यात्रा निकाली जाएगी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने इस रथयात्रा के लिए हाईटेक बस मंगवाई है जिसके अंदर खाना रहना और सोने की सुविधा मौजूद है. यह बस लग्जरी होटल जितनी शानदार है. बस में यात्रा को देखते हुए हर सुविधा मौजूद है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सभी 18 मंडल में तीन से चार मंडल प्रभारियों को नियुक्त किया है. यात्रा 7 चरणों में निकाली जाएगी. पहला चरण 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जिसमें आगरा से फिरोजाबाद, औरैया, इटावा रहेंगे. दूसरा चरण 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रहेगा जिसमें कानपुर देहात से प्रारंभ होकर और झांसी महोबा फतेहपुर प्रयागराज के साथ अमेठी में दूसरा चरण समाप्त होगा.
तीसरा चरण 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा.यह यात्रा लखनऊ से प्रारंभ होगी और बरेली, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद अलीगढ़ एटा होते हुए फर्रुखाबाद में समाप्त हो जाएगी. चौथा चरण 7 नवंबर से शुरू होगा जो कानपुर देहात से उन्नाव होते हुए लखनऊ में समाप्त हो जाएगा.
पांचवा चरण 9 नवंबर से लखनऊ से शुरू होगा जो गोंडा,बाराबंकी, बहराइच, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, अयोध्या, अंबेडकरनगर होते हुए अयोध्या में समाप्त होगा. छठा चरण 17 नवंबर से शुरू होगा जो लखनऊ से प्रारंभ होकर लखीमपुर, सीतापुर से चलता हुआ पीलीभीत तक जाएगा. जबकि सातवां और आखिरी चरण 24 नवंबर से लखनऊ से शुरू होगा जो जौनपुर, सुल्तानपुर, बनारस, गाजीपुर, मिर्जापुर होते हुए रायबरेली में समाप्त होगा.
आशीष श्रीवास्तव