आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ FIR, प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने अपने प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं किया. अभी तक इस विवाद पर अब्दुल्ला ने कोई सफाई नहीं दी है.

Advertisement
अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ FIR अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ FIR

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • कोरोना काल में चुनावी प्रचार बना बड़ी चुनौती
  • सपा के नेता तोड़ रहे नियम, बीजेपी भी नहीं पीछे

कोरोना काल में चुनावी तैयारी करना हर पार्टी के लिए एक चुनौती बन गया है. रैली पर रोक है और कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं, ऐसे में प्रचार कैसे किया जाए, ये सभी दलों के लिए बड़ा सवाल है. अब इस बीच आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने डोर टू डोर प्रचार के दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. जब उनके प्रचार का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज की.

Advertisement

आजम खान के बेटे पर FIR

जनपद रामपुर में अब्दुल्लाह आजम के खिलाफ थाना टांडा में आचार संहिता के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन धारा 188,269 IPC, धारा 3 महामारी अधिनियम और धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है वीडियो को आधार बनाकर उपनिरीक्षक में दर्ज कराई एफआईआर में अब्दुल्ला आजम व 26 अन्य नामजद आरोपियों व 60-70 ना-मालूम आरोपियों के नाम शामिल हैं.

अभी तक इस एक्शन पर अब्दुल्ला आजम खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वैसे इससे पहले समाजवादी पार्टी को भी चुनाव आयोग का नोटिस गया था. उन्होंने भी लखनऊ वाले कार्यक्रम में वर्चुअल भीड़ के नाम पर भारी भीड़ इकट्ठा की थी. तब कोई एक्शन तो नहीं लिया गया, लेकिन चेतावनी देकर छोड़ा गया.

Advertisement

बीजेपी के लिए भी प्रचार चुनौती

इस समय बीजेपी के भी कई ऐसे चुनावी कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं जहां पर तय सीमा से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह के डोर टू डोर प्रचार में भारी भीड़ देखने को मिली थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले डोर टू डोर कैंपेन के नाम पर कोरोना फैला रहे हैं. उन्होने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच करने की अपील की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement