एक विचारधारा ने गांधी जी को मारा और अब उस विचारधारा को खत्म करना है: अखिलेश यादव

अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की विचारधारा पर विस्तार से बोला है. गांधी के बहाने कांग्रेस को भी आईना दिखाया है और बीजेपी की विचारधारा पर भी तंज कसा है.

Advertisement
सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 02 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • गांधी जयंती पर अखिलेश का बीजेपी पर वार
  • 'एक विचारधारा ने गांधी जी को मारा'

उत्तर प्रदेश चुनाव दहलीज पर खड़े हैं. तमाम राजनीतिक पार्टियां अब अपने समीकरण साधने में लगी हुई हैं. चुनावी मौसम है इसलिए गांधी से लेकर अंबेडकर तक, सभी को याद किया जा रहा है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी की विचारधारा पर विस्तार से बोला है. गांधी के बहाने कांग्रेस को भी आईना दिखाया है और बीजेपी की विचारधारा पर भी तंज कसा है.

Advertisement

अखिलेश का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस के लगातार कमजोर होने पर अखिलेश यादव ने दो टूक कह दिया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने गांधी जी का रास्ता छोड़ दिया, इस वजह से जनता ने भी उन्हें छोड़ दिया. वहीं बिना नाम लिए अखिलेश ने एक विचारधारा पर भी चोट की. उनकी नजरों में उस विचारधारा ने ही गांधी की हत्या की.

अखिलेश की नजरों में ऐसी विचारधारा को हमेशा के लिए खत्म करना जरूरी है और फिर देश को गांधी के रास्ते पर ले जाने की जरूरत है.

आजादी की लड़ाई में गांधीजी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, उनके आवाहन पर ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे. अभी जो हालात हैं उसमें गांधीवादी होने की सबसे ज्यादा जरूरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी,अंग्रेज उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए. एक विचारधारा की वजह से गांधी जी हमारे बीच में नहीं रहे, एक ऐसी विचारधारा जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ले ली.आज सभी गांधीवादी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जिन लोगों और जिस विचारधारा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जान ली उस विचारधारा को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करना है. यह हमें संकल्प लेना चाहिए.

Advertisement
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख

बीजेपी की कानून व्यवस्था पर सवाल

वहीं अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी तीखा प्रहार किया. उनकी नजरों में जब तक यूपी में बीजेपी की सरकार रहेगी, कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती. उन्होंने कहा, 'जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी तब तक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश की ठीक नहीं हो सकती, क्योंकि सबसे ज्यादा अपराधियों को संरक्षण देने का काम कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी को देखने का मौका मिला था जब पंचायत चुनाव हुए थे. ब्लॉक प्रमुख के चुनाव हुए थे.'

अखिलेश ने आगे कहा कि इस तरह की लूट प्रशासन से किसी ने नहीं कराई होगी जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने कराई. जब अधिकारियों से आप पॉलिटिकल काम लेंगे तो उनसे कैसे उम्मीद करेंगे कि वह लॉ एंड आर्डर को बेहतर करके दिखाएंगे. बड़े पैमाने पर अधिकारी ऑफिस में नहीं रहते. जनता की सुनवाई नहीं कर रहे, यह 1 जिले का नहीं है यह पूरे उत्तर प्रदेश का हाल है. अधिकारी मनमानी कर रहे हैं सरकार उनसे दूसरा काम लेती है, इसलिए अधिकारी जनता की सुनवाई नहीं कर रहे.

बीजेपी की कार्टून पॉलिटिक्स पर तंज

बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी की कार्टून पॉलिटिक्स पर भी तंज कसा. उन्होंने बोला कि बीजेपी के लोग जिस तरह का मजाक करते हैं और कार्टून के जरिए लोगों को अपमानित कर रहे हैं, कभी किसानों का कार्टून बना कर अपमानित कर रहे हैं, कभी राजनेताओं का कार्टून बनाकर मजाक कर रहे हैं, अपमानित कर रहे हैं. बहुत जल्द वह दिन आने वाला है जब इनका भी कोई ना कोई कार्टून बनाएगा और जनता इनका कार्टून बनाने के लिए तैयार है. इनका कार्टून भी अच्छा लगेगा और कार्टून बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement