'यूपी में का बा?' के बाद अब 'यूपी में बाबा', नेहा सिंह राठौर को अनामिका अंबर का जवाब

नेहा सिंह राठौड़ ने 'यूपी में का बा?' गाकर योगी सरकार की चुटकी ली. इसके बाद कवियित्री अनामिका जैन अंबर ने 'यूपी में बाबा' गाकर नेहा को जवाब देने की कोशिश की है. यह गाना बुंदेली में गाया गया है.

Advertisement
अनामिका जैन अंबर अनामिका जैन अंबर

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • नेहा सिंह राठौर ने गाया था यूपी में का बा
  • अब अनामिका अंबर ने बुंदेली में गाया गाना

उत्तर प्रदेश का चुनाव इन दिनों गानों के इर्द-गिर्द घूम रहा है. पहले नेहा सिंह राठौड़ ने 'यूपी में का बा?' गाकर योगी सरकार की चुटकी ली तो अब अनामिका जैन अंबर ने 'यूपी में बाबा' गाकर नेहा को जवाब देने की कोशिश की है. यूपी में गानों के जरिए समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement

'यूपी में का बा?' के जवाब में बीजेपी ने अपना पूरा प्रचार अभियान बना दिया 'यूपी में ई बा'. रवि किशन ने यूपी में 'सब बा' को गाकर इसका जवाब उसी अन्दाज़ में दिया. अब इसमें बुंदेलखंडी गाने की भी एंट्री हो गयी है. अनामिका जैन अम्बर ने ‘यूपी में बाबा’ गीत तैयार किया है, जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड किया है.

बुंदेली में है 'यूपी में बाबा'

अनामिका जैन अम्बर ने अपने स्टाइल में इसे बुंदेली में गाया है. इसमें उनके एक्सप्रेशन की भी लोग चर्चा कर रहे हैं. ये गीत  जितना अपलोड किया गया है, उसमें अनामिका कहती हैं- यूपी में गोरखपुर के संन्यासी हैं जिनके मन के काशी और मथुरा है. साथ ही ये भी बताया है कि लखनऊ में जब से आए योगी यूपी की मिटी उदासी.

Advertisement

अनामिका जैन अम्बर ने कहा- राजमहल को मंदिर कर दो सब जनता को मिले बुलावा ... यूपी में बाबा है, यूपी में बाबा. गीत में उन्होंने बुंदेलखंड में आए बदलाव की बात भी कही है. अनामिका जैन अम्बर अक्सर अपनी कविताओं को खुद गाती हैं और मंच पर गीत और कविता पढ़ने के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपलोड करती हैं.

उनकी गायकी और गीतों के प्रशासक उनकी कविता अपलोड होने का इंतज़ार करते हैं. चुनावी समर में गीतों का तड़का लगाने में मनोज तिवारी, रविकिशन और निरहूआ ने भी गीत जारी किए थे. इन सभी में योगी सरकार में किए गए काम को बताया गया है, लेकिन बुंदेलखंडी और आल्हा के स्टाइल में ये पहला गीत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement