UP Assembly Elections 2022: ओम प्रकाश राजभर की पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की लिस्ट में 15 नेताओं को जगह मिली है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव से लेकर महिला मंच की अध्यक्ष भी शामिल हैं. एक दिन पहले ही पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी.

Advertisement
ओम प्रकाश राजभर (File Photo) ओम प्रकाश राजभर (File Photo)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है राजभर की पार्टी
  • 3 प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची शनिवार को जारी कर दी है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 15 नेताओं को जगह बनाने में कामयाबी मिली है. इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव से लेकर महिला मंच की अध्यक्ष भी शामिल हैं. 28 जनवरी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी की थी. 

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने बहराइच की बलहां सीट से ललिता हरेंद्र को टिकट दिया है. वहीं,  सीतापुर की मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी को प्रत्याशी बनाया गया है. 

इससे पहले राजभर की पार्टी 2017 में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. हालांकि, बाद में गठबंधन टूट गया. इस बार राजभर अखिलेश के साथ हैं. उनका दावा है कि वे यूपी में भाजपा का खेल बिगाड़ रहे हैं. और इस बार यूपी में गठबंधन की सरकार बन रही है. राजभर ने पिछले दिनों यह दावा भी किया था कि उनके संपर्क में योगी सरकार कई मंत्री और बीजेपी विधायक हैं.

Advertisement

राजभर से जब पूछा गया था कि समाजवादी पार्टी में हाल ही में हुई ज्वाइनिंग में उनका अहम रोल रहा है तो उन्होंने कहा था कि यूपी भाजपा के कई विधायकों के साथ मंत्री भी उनके संपर्क में हैं. वे सभी समाजवादी पार्टी का दामन थामना चाहते हैं. भाजपा नेता कह रहे हैं कि हमें सिर्फ संगठन में रख लो. चाहे तो प्रदेश कमेटी में रख लो या जिलाध्यक्ष बना दो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement