Sambhal District Election Result: संभल जिले में सपा का दबदबा, 3 सीटें जीतीं-BJP को एक सीट

Sambhal District Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: संभल जिले में समाजवादी पार्टी का दबदबा है. पार्टी ने संभल जिले की 4 विधानसभा सीटों में तीन पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में गई है.

Advertisement
UP Assembly Election Results 2022 (File Phote- Getty Images) UP Assembly Election Results 2022 (File Phote- Getty Images)

अजय भारतीय

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:55 AM IST
  • संभल जिले की समाजवादी पार्टी का दबदबा
  • जिले की तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशी जीते
  • जबकि एक सीट जीतने में कामयाब रही BJP

Sambhal District Vidhan Sabha Chunav Results 2022: संभल जिले की चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी एक सीट जीतने में कामयाब रही है. गुन्नौर सीट से सपा के राम खिलाड़ी, संभल सीट से सपा के इकबाद महमूद और असमोली से सपा की पिंकी सिंह जीती हैं जबकि चंदौसी सीट पर बीजेपी की गुलाब देबी जीती हैं. 

Advertisement

संभल जिले की विधानसभा सीटों का हाल 

असमोली: यहां से सपा की पिंकी सिंह जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के हरेंद्र कुमार 25 हजार 206 वोटों से हराया. BSP के रफातुल्ला और कांग्रेस के मरगूब आलम भी हार गए हैं. 2017 के चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी की पिंकी यादव जीती थीं.

प्रत्याशी जीते या हारे कितने मिले वोट
पिंकी सिंह (सपा) जीतीं 111652
हरेंद्र कुमार (भाजपा) हारे 86446
रफातुल्ला (बसपा) हारे 42512
मरगूब आलम (कांग्रेस) हारे 1511

गुन्नौर: सपा कैंडिडेट राम खिलाड़ी गुन्रौर सीट से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी अजीत कुमार 29 हजार 529 भारी मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी. बीएसपी के फिरोज और कांग्रेस के विजय को भी हार देखनी पड़ी. साल 2017 में यहां से बीजेपी के प्रत्याशी अजीत कुमार ने जीत दर्ज की थी.

प्रत्याशी हारे या जीते कितने वोट मिले
राम खिलाड़ी (सपा) जीते 123969
अजीत कुमार (भाजपा) हारे 94440
फिरोज (बसपा) हारे 15068
विजय शर्मा (कांग्रेस) हारे 568

चंदौसी: बीजेपी की गुलाव देवी यहां से भारी मतों जीती हैं. गुलाव देवी ने सपा की कु. विमलेश कुमारी को 35 हजार 367 वोटों से करारी शिकस्त दी. बीएसपी के रण विजय सिंह और कांग्रेस की मिथलेश कुमारी की हार हुई है. विधानसभा चुनाव- 2017 में बीजेपी की गुलाब देवी ने इस सीट पर भगवा परचम लहराया था. यानी उन्होंने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

Advertisement
प्रत्याशी  हारे या जीते कितने वोट मिले
गुलाब देवी (भाजपा) जीतीं 112890
कु. विमलेश कुमारी (सपा) हारीं 77523
रण विजय सिंह (बसपा) हारे 30481
मिशलेश कुमारी (कांग्रेस) हारीं 1595

संभल: सपा के इकबाल महमूद यहां से जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के राजेश सिंघल को 41 हजार 697 भारी मत अंतर से हराया. बीएसपी के शकील अहमद और कांग्रेस की निदा अहमद की भी हार हुई. सपा के इकबाल महमूद ही 2017 के चुनाव में यहां से जीते थे.

प्रत्याशी हारे या जीते कितने वोट मिले
इकबाल महमूद (सपा) जीते 107073
राजेश सिंघल (भाजपा) हारे 65376
शकील अहमद (बसपा) हारे 44443
निदा अहमद (कांग्रेस) हारीं 2256

संभल जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. संभल जिले में चार विधानसभा सीटे हैं. संभल जिले की चार विधानसभा सीटों में 62.55 फीसदी वोटिंग हुई थी. जिले में सबसे ज्यादा असमोली विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम 58.64 में. असमोली में 68.44 प्रतिशत, गुन्नौर में 58.64%, चंदौसी में 59.12%, संभल में 64.36% मतदान हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement