VIDEO: बलिया में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय अपने घर पर बीजेपी का झंडा देखकर हुए बेहोश

उत्तर प्रदेश के बलिया में सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नारद राय अपने घर पर बीजेपी का झंडा देखकर फूट-फूट कर रोने लगे और इसके बाद प्रचार गाड़ी पर ही बेहोश हो गए.

Advertisement
सपा प्रत्याशी नारद राय हुए बेहोश सपा प्रत्याशी नारद राय हुए बेहोश

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • घर पर बीजेपी का झंडा देख बेहोश हुए सपा प्रत्याशी
  • बलिया की घटना, सपा से चुनाव लड़ रहे हैं नारद राय

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. बलिया में समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी अपने घर पर बीजेपी कां झंडा देखकर बेहोश हो गए.

दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया में सपा सरकार में पूर्व मंत्री और बलिया नगर सीट से प्रत्याशी नारद राय अपने गांव मुबारक पुर में नुक्कड़ सभा कर रहे थे. इस दौरान वो अपने घर के सामने ही भाषण दे रहे थे. अचानक जब भाषण देते हुए उनकी नजर अपने घर के तरफ गई तो भाई के मकान पर बीजेपी का झंडा देखकर फूट-फूट कर रोने लगे.

Advertisement

प्रचार वाहन पर रोते-रोते उनके हाथों से माइक भी छूट गया और वो नीचे गिरकर बेहोश हो गए. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि नारद राय के भाई वशिष्ठ राय ने निजी विवाद के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

इससे पहले चुनाव में भाग्य आजमा रहे एक प्रत्याशी हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां पहनकर अपने लिए वोट मांग रहे थे. यूपी के फिरोजाबाद में  निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने खुद अपने बदन को बेड़ियों में जकड़ रखा था, और लोगों से वोट के साथ ही नोट भी मांग रहा थे. 

यहां देखिए वीडियो    

इस प्रत्याशी का नाम रामदास मानव था और उन्होंने प्रचार करने का अनोखा तरीका अपनाया था. दरअसल रामदास मानव चूड़ी बनाने वाले श्रमिकों के नेता हैं और उन्हें लगता है कि चूड़ी जुड़ाई वाले काम में मजदूरों का शोषण हो रहा है. 

Advertisement

चूड़ी बनाने वाले मजदूरों की हालत खराब है. वो मजदूरों के हालात को ठीक करने के लिए ही चुनाव मैदान में उतरे हैं. खासबात ये है कि इस निर्दलीय प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह भी चूड़ी ही है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement