Assembly Election 2022: देश के 5 राज्यों में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में प्रचार प्रसार चरम पर है. लेकिन सोमवार को चुनाव आयोग इन राज्यों में रैलियों, साइकिल/वाहन रैली, जुलूस आदि पर लागू पाबंदियों पर विचार करने के लिए बैठक करेगा. बैठक में यह तय किया जाएगा कि इन पर पाबंदी बढ़ाई जाए या नहीं. या फिर बढ़ाई भी जाए तो कब तक.
देशभर और 5 चुनावी राज्यों में कोविड और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ चुनाव आयोग इन राज्यों में वैक्सीनेशन कैंपेन की समीक्षा भी करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांचों राज्यों के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव स्वास्थ्य और मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद आयोग तय करेगा कि इस चुनौती से निपटने के लिए पहले से लागू पाबंदियों पर क्या किया जाए.
सूत्रों के मुताबिक संक्रमण में सुधार के बावजूद चुनाव आयोग हड़बड़ी में नहीं है. लिहाजा चरणबद्ध मतदान के अनुसार ही ढील दी जाएगी. मुमकिन है कि आयोग तीसरे चरण के मतदान वाले इलाकों में ढील दे दे. पिछले शनिवार को निर्वाचन आयोग ने पहले चरण यानी 10 फरवरी को मतदान वाले इलाकों में 28 जनवरी से और दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान वाले इलाकों में दो फरवरी से अधिकतम 500 लोगों की सभा पूरी गाइडलाइन के पालन के साथ करने की छूट दी थी.
साथ ही खुली जगहों पर अधिकतम 500 लोगों की उपस्थिति में अधिकतम आधा घंटा के लिए वीडिओ वैन में वीडिओ दिखाने की शर्त के साथ इजाजत दी गई. वहीं घर-घर प्रचार के लिए अधिकतम 10 कार्यकर्ताओं की टोली को इजाजत दी गई. इसमें भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की शर्त लगाई गई थी.
संजय शर्मा