कानपुर में विधानसभा की 10 सीटें हैं जिनपर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर हुई. यहां बीजेपी ने बाजी मारते हुए ज्यादातर सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया.
कानपुर के बिल्हौर, बिठूर, कल्यानपुर, महाराजपुर, घाटमपुर, छावनी, किदवई नगर, गोविन्द नगर, आर्य नगर, सीसामऊ में से 7 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है जबकि समाजवादी पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली है.
कानपुर के सभी सीटों का चुनाव परिणाम
बिल्हौर से BJP नेता Mohit Sonkar ने 42351 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने सपा के Rachna Singh को हराया है. Mohit Sonkar को 123094 वोट मिले जबकि Rachna Singh को 80743 वोटों से संतोष करना पड़ा
बिठूर से BJP उम्मीदवार Abhijeet Singh ने 8724 मतों से जीत दर्ज की है, उन्होंने सपा के Munindra Shukla को शिकस्त दी है.
कल्याणपुर से बीजेपी उम्मीदवार Neelima Katiyar फिर से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने 587 मतों के अंतर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को परास्त किया है.
महराजपुर सीट पर Satish Mahana चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी का कब्जा बरकरार रखा है.
घाटमपुर सीट से अपना दल के Saroj ने सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी Bhagwati Prasad को 4627 मतों के अंतर से पराजित कर दिया है.
कानपुर कैंट से सपा नेता Mohammad Hasan ने 168 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है, उन्होंने BJP उम्मीदवार Raghunandan Singh Bhadauriya को मात दी है.
किदवई नगर सीट से BJP के Mahesh Kumar Trivedi ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी Ajay Kapoor को 37760 मतों के अंतर से शिकस्त दी है.
गोविंदनगर से BJP नेता Surendra Maithani Govindnagar 80896 वोटों भारी अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा उम्मीदवार Vikas Yadav को मात दी है.
आर्यानगर सीट से सपा उम्मीदवार Amitabh Bajpai ने जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP के Suresh Awasthi 7924 वोटों के अंतर से हराया है.
सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार Haji Irfan Solanki ने जीत दर्ज की है. उन्होंने BJP के Salil Vishnoi 1089 वोटों के अंतर से हराया है.
05:24PM - कानपुर के आर्य नगर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमिताभ वाजपेयी 76593 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी 68706 वोटों के साथ पिछड़ गए हैं.
04:18PM - कानपुर कैंट सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. सपा प्रत्याशी मोहम्मद हसन ने 75669 वोटों के साथ के एक बार फिर बढ़त बना ली है. रघुनंदन सिंह भदौरिया 61831 वोटों के साथ पिछड़ गए हैं.
04:00PM - कानपुर के शीशमऊ सीट से समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी 70632 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि बीजेपी के उम्मीदवार सलिल विश्नोई 48691 वोटों के साथ पिछड़ गए हैं. इस सीट पर बीएसपी की प्रत्याशी माधुरी को सिर्फ 90 वोट मिले हैं.
03:54PM - कानपुर के गोविंदपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी 67789 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विकास यादव पिछड़ गए हैं. उन्हें अब तक 25070 वोट मिले हैं.
03:46PM - कानपुर के घाटमपुर सीट से अपना दल की प्रत्याशी सरोज 66448 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को अब तक 51 हजार 341 वोट मिले हैं. इस सीट से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल चुनाव लड़ रही है.
03:20PM - कानपुर के कल्याणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीलिमा कटियार 51224 वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार निगम पिछड़ गए हैं और उन्हें अभी तक 44103 वोट मिले हैं.
02:27PM - कानपुर जिले के बिठूर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अभिजीत सिंह अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अब तक 72314 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के मुनींद्र शुक्ला पिछड़ गए हैं. उन्हें अब तक 52811 वोट मिले हैं
01:20PM - कानपुर कैंट सीट से एक बार फिर बीजेपी के प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया 5000 हजार से ज्यादा वोटों से आगे निकले. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद हसन पिछड़े.
12:22PM - कानपुर कैंट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद हसन 168 वोटों से आगे निकले, बीजेपी के रघुनंदन सिंह भदौरिया पिछड़े.
11:44AM: कानपुर के किदवई नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय कपूर ने बनाई बढ़त, बीजेपी के महेश कुमार तिवारी से निकले आगे
10:15AM - Kanpur Cantt. सीट से BJP के Raghunandan Singh Bhadauriya ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी SP उम्मीदवार Mohammad Hasan पर बढ़त बना ली है
09:52AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.
9:43AM - Kanpur Cantt. विधानसभा सीट पर AAP की ओर से Rashid Jamal मैदान में हैं. जबकि ABhSP से Ramesh, AIMIM से Moinuddin और BhSaP से Ashish Shukla मैदान में हैं.
8:32AM - कानपुर में सतीश महाना और गोविंद नगर में सुरेंद्र मैथानी पोस्टल बैलट की गिनती में आगे
8:30AM - सभी 10 सीटों पर काउंटिंग शुरू, गिन जा रहे हैं पोस्टल वोट.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in