मुजफ्फरनगर में RLD के पोस्टर पर बवाल, राकेश टिकैत बोले- तस्वीर लगाने से किया था मना

इस पोस्टर में राकेश टिकैत के अलावा एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की तस्वीर लगी हुई है.

Advertisement
विवादित पोस्टर विवादित पोस्टर

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के पोस्टर पर विवाद
  • RLD के पोस्टर पर राकेश टिकैत ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है. दरअसल उस पोस्टर में राकेश टिकैत तिरंगा झंडा लिए हुए हैं और नीचे लिखा है, 'हार गया अभिमान-जीत गया किसान, सब याद रखा जायेगा.'

इस पोस्टर में राकेश टिकैत के अलावा एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर लगी है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की तस्वीर लगी हुई है. 

Advertisement

वहीं पोस्टर में नीचे  राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश महासचिव (एससीएसटी प्रकोष्ट) डॉ मोनिका और उनके पति युधिष्ठिर पहलवान की तस्वीर लगी है. पोस्टर में भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर के महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम की भी तस्वीर लगी है. ये पोस्टर पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए हैं जहां से डॉ मोनिका कथित तौर पर 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

पोस्टर में विवादित शब्द लिखे जाने को लेकर किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह पोस्टर किसने लगाए पता नहीं है. टिकैत ने साफ किया कि उन्होंने तस्वीर लगाने से रोका था. उन्होंने कहा, 'हमने मना किया था कि हमारी फोटो मत लगाओ.'

टिकैत ने किसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर कहा, 'हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, अपना खेत अपने आप जोतें. वहीं राजनीति में जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम राजनीति में जाने वाले नहीं हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement