अमेठी में विधानसभा की चार सीटें तिलोई, जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज और अमेठी है. कभी कांग्रेस के गढ़ कह जाने वाले अमेठी में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई जबकि बीजेपी और समाजवादी पार्टी के मुकाबला 50-50 का रहा. दो सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की तो दो सीटों पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया है.
अमेठी के चारों सीटों के नतीजे
अमेठी सीट पर सपा नेता Maharaji Prajapati Amethi सीट पर 8263 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने BJP उम्मीदवार Dr.Sanjay Sinh को मात दी है.
तिलोई सीट पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार करखा है. इस सीट से Mayankeshwar Sharan Singh चुनाव जीत गए हैं. इस सीट पर सपा उम्मीदवार Mohd Naim को 71643 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 99472 वोट मिले हैं.
जगदीशपुर से BJP उम्मीदवार Suresh Kumar ने 11602 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के Vijay Kumar को हराया है.
गौरीगंज सीट से सपा के Rakesh Pratap Singh ने जीत दर्ज की है. उन्हेंने बीजेपी उम्मीदवार Chandra Prakash Mishra Matiyari के खिलाफ 6963 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है.
11:01AM - अमेठी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महराजी प्रजापति बीजेपी के डॉ संजय सिंह को पछाड़ कर आगे निकल गए हैं. उन्होंने 1600 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.
10:00AM - अमेठी सदर सीट से बीजेपी के संजय सिंह रुझानों में आगे
09:56AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.
8:51AM: अमेठी के सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, शुरुआत में गिने जा रहे हैं पोस्टल वोट.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in