कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. कांग्रेस ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन को जुबली हिल्स से और पूर्व लोकसभा सांसद मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से मैदान में उतारा है. पार्टी की सूची के अनुसार, पोन्नम प्रभाकर को हुसनाबाद से, कंडी श्रीनिवास रेड्डी को आदिलाबाद से, तुमला नागेश्वर राव को खम्मम से, के राज गोपाल रेड्डी को मुनुगोडे से मैदान में उतारा है.
इसके साथ ही पार्टी ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 100 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में 119 विधानसभा क्षेत्र हैं.
मालूम हो कि यह घोषणा नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) कार्यालय में तेलंगाना पर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आयोजित होने के एक दिन बाद आई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीईसी बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सोनिया गांधी और सलमान खुर्शीद सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को 55 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित की थी.
तेलंगाना चुनाव के लिए अधिसूचना 3 नवंबर को जारी की जाएगी और मतदान 30 नवंबर को होगा. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
कांग्रेस तेलंगाना के चुनाव में आक्रामक चुनाव प्रचार कर रही है. राज्य के गठन के बाद से ही के.चंद्रशेखर राव की बीआरएस का शासन रहा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने 47.4 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 119 में से 88 सीटें जीतीं थी. कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही.
aajtak.in