उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को 5 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. इसके बाद अब चुनावी मैदान में 90 उम्मीदवार रह गए हैं.
नामांकन वापसी के आखिरी दिन नाम वापस लेने वालों में कुंदरकी सीट पर दो निर्दलीय उम्मीदवार जयवीर सिंह और बृजानंद, मीरापुर सीट से निर्दलीय शाह मोहम्मद राणा, शीशमऊ सीट से राष्ट्रवादी जनतांत्रिक पार्टी के मोहम्मद आफताब शरीफ और कटेहरी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी की कृष्णावती शामिल हैं.
9 सीटों पर होना है उपचुनाव
मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), शीशामऊ (कानपुर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकर नगर) और मझवां (मिर्जापुर) में उपचुनाव हो रहे हैं.
इसे लेकर 25 अक्टूबर तक 149 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें मीरापुर में 34, कुंदरकी में 19, गाजियाबाद में 19, खैर में 16, करहल में 10, शीशमऊ में 11, फूलपुर में 19, कटेहरी में 14 तथा मझवां में 17 नामांकन पत्र दाखिल हुए.
जांच के बाद 95 नामांकन वैध पाए गए और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद उपचुनाव वाली 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
उपचुनाव वाली 8 सीटें विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं, जबकि शीशमऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने की वजह से उपचुनाव हो रहा है.
2022 के विधानसभा चुनाव में शीशमऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर सपा का कब्जा था, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर बीजेपी का कब्जा था. मीरापुर सीट पर RLD का कब्जा था.
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 13 नवंबर को होने वाले 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में से 8 के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है.
कांग्रेस ने घोषणा की कि वह 9 विधानसभा उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और सपा या अन्य इंडिया ब्लॉक उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.
aajtak.in