यूपी उपचुनावः फूलपुर में 'INDIA' ब्लॉक में बगावत, सपा प्रत्याशी के बाद कांग्रेस नेता ने भी भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फूलपुर में अलग ही कहानी देखने को मिली है. यहां सपा के बाद कांग्रेस नेता ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

Advertisement
राहुल गांधी, अखिलेश यादव राहुल गांधी, अखिलेश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. अखिलेश यादव ने बुधवार को ऐलान किया था कि सभी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन फूलपुर में अलग ही कहानी देखने को मिली है. यहां सपा के बाद कांग्रेस नेता ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.

दरअसल, फूलपुर सीट से सपा उम्मीदवार के नामांकन करने के बावज़ूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी से बगावत कर अपना नामांकन फौरी तौर पर दाखिल कर सभी को चौंका दिया. अब इस दावेदारी के बाद पार्टी नेताओं में खलबली मची हुई है.
बागी कांग्रेस नेता सुरेश यादव के मुताबिक फ़ूलपुर सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और बड़े नेता आपस मे मिलकर इस सीट से सपा को लड़ा रहे हैं, इससे वो नाराज हैं. उनका कहना है कि इस सीट पर कांग्रेस को ही लड़ना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उपचुनाव में नाक का सवाल बनी फूलपुर सीट, सभी पार्टियां कर रहीं जीत का दावा


गौरतलब है कि इस सीट से बीजेपी ने पूर्व विधायक दीपक पटेल को टिकट दिया है, जबकि सपा ने मुज्जतबा सिद्दकी और बसपा ने अपने पहले प्रत्याशी शिव बरन पासी को हटाकर जितेंद्र सिंह को टिकट दिया है. सब उम्मीद लगा रहे थे है कि सपा फ़ूलपुर में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी,लेकिन कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने पार्टी से बगावत कर डाली और अपना नामांकन पर्चा भर दिया.

अखिलेश ने एक दिन पहले किया था ऐलान

एक दिन पहले ही अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा की थी कि गठबंधन के सभी प्रत्याशी सपा के सिंबल पर सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सपा का साथ देंगे और पीडीए को जीत दिलाएंगे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement