अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए प्रचार करेंगे सोनिया, राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में अगले सप्ताह प्रचार करेंगे.

Advertisement
सोनिया गांधी सोनिया गांधी

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 13 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में अगले सप्ताह प्रचार करेंगे.

कांग्रेस के नियंत्रण कक्ष के अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य गुलाम नबी मोंगा ने गुरुवार को कहा, ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस महीने के तीसरे सप्ताह में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे. दोनों स्टार प्रचारक जम्मू क्षेत्र के चेनाब घाटी और कश्मीर घाटी में एक-एक रैलियां संबोधित करेंगे.’

Advertisement

राज्य में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने 15 विधानसभा सीटों के लिए 15 उम्मीदवार उतारे हैं जिसके लिए मतदान 25 नवम्बर को होगा.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार करने वाले कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अंबिका सोनी, अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह, वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद और शकील अहमद शामिल हैं.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement