अभिनेता से नेता बने विजयकांत पर है सबकी नजर

तमिलनाडु में 16 मई को विधान सभा चुनाव होना है. इस चुनाव में अभिनेता से नेता बने विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी अहम भूमिका निभा सकती है. इसलिए इस चुनाव में विजयकांत पर सबकी नजर है.

Advertisement
रिषिवंतियम से विधायक विजयकांत रिषिवंतियम से विधायक विजयकांत

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव होना है. इस चुनाव में अभिनेता से नेता बने विजयकांत की देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) पार्टी अहम भूमिका निभा सकती है. इसलिए इस चुनाव में विजयकांत पर सबकी नजर है, जानिए इस विधायक की कुछ खास बातें-

1. 63 वर्षीय विजयकांत का नाम विजयराज नायडू है और रिषिवंतियम से विधायक हैं.
2. विजयकांत का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में एक पारंपरिक तेलुगु परिवार में हुआ.
3. नेता बनने से पहले वे तमिल सिनेमा में अभिनेता रहे और 1979 से 2010 तक फिल्मों में काम किया.
4. विजयकांत ने 14 सितंबर, 2005 को सेंटर लेफ्ट देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (DMDK) नाम की क्षेत्रीय पार्टी बनाई.
5. इस पार्टी ने 2006 के विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट पर जीत दर्ज की.
6. सन 2011 के चुनाव में DMDK ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) से गठबंधन कर 41 सीटों पर चुनाव लड़ा.
7. इस चुनाव में DMDK ने DMK से ज्यादा 29 सीटों पर जीत कर ली और विजयकांत दूसरी बार रिषिवंतियम से विधायक चुने गए.
8. 2011 में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनावी जीत के बाद विजयकांत जल्द ही गठबंधन से अलग हो गए.
9. इसके बाद 2014 के संसदीय चुनाव में उन्होंने बीजेपीनीत नॉन-डीएमके, नॉन-एआईएडीएमके गठबंधन से लोकसभा चुनाव लड़ा.
10. विजयकांत 21 फरवरी, 2016 तक नेता विपक्ष रहे, लेकिन DMDK के आठ विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा.
11. विजयकांत ने घोषणा की है कि इस चुनाव में वे अपनी पार्टी के लिए डोनेशन नहीं मांगेंगे और पार्टी की फंडिंग खुद करेंगे.
12. इस चुनाव में उन्होंने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं करने का भी फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement