बिहार उपचुनावः PK और ओवैसी बिगाड़ेंगे लालू का खेल! क्या बेला सीट पर होगा खेला?

बेलागंज में राजद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लालू प्रसाद भी मैदान में उतरे.दिलचस्प बात यह है कि बेलागंज विधानसभा सीट पिछले कई वर्षों से आरजेडी का गढ़ रहा है. इस सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

Advertisement
बिहार उपचुनाव में सक्रिय हुए लालू यादव. (फाइल फोटो) बिहार उपचुनाव में सक्रिय हुए लालू यादव. (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. आज (सोमवार) को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के लिए मोर्चा संभाला और बेलागंज में चुनाव प्रचार किया. बेलागंज में राजद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लालू प्रसाद भी मैदान में उतरे.दिलचस्प बात यह है कि बेलागंज विधानसभा सीट पिछले कई वर्षों से आरजेडी का गढ़ रहा है. इस सीट पर यादव और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.

Advertisement

जानें इस सीट का समीकरण

बेलागंज विधानसभा सीट में तकरीबन 70000 मतदाता यादव हैं, जबकि तकरीबन 60000 मतदाता मुस्लिम समाज से आते हैं. बताया जाता है कि मुसलमान और यादव जिस तरफ वोट करेंगे उस प्रत्याशी की जीत निश्चित है. शायद यही कारण है कि पिछले कई वर्षों से इस सीट पर राजद का दबदबा रहा है.

इस बार की लड़ाई है दिलचस्प

यह पहली बार है कि राजद को इस सीट को निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. क्योंकि इस सीट पर राजद प्रत्याशी को केवल एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी से ही नहीं बल्कि दो और मोर्चे पर जबरदस्त लड़ाई लड़नी पड़ रही है. विश्वनाथ सिंह के लिए जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के साथ-साथ मुश्किल का सबब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद और असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के जमीन अली खान है.

Advertisement

बंट सकता है मुस्लिम वोट

यह सीट जहां पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं वहां आरजेडी को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रशांत किशोर के पार्टी के प्रत्याशी और ओवैसी के पार्टी के प्रत्याशी ने कमर कस ली है. माना जा रहा है कि अगर इन दोनों मुस्लिम प्रत्याशियों के कारण मुस्लिम मतदाताओं का वोट बंटा तो राजद प्रत्याशी का जीतना मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर फैमिली फाइट हावी... कहीं बहू-कहीं बेटा तो कहीं नेताओं ने भाइयों को उतारा

शायद यही कारण है कि पिछले कुछ समय से आरजेडी सांसद सुरेंद्र यादव खुद अपने बेटे के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रहे हैं और राजद के इस मजबूत किले को बचाने के लिए प्रचार प्रसार के आखिरी दिन लालू प्रसाद को भी मैदान में उतरना पड़ा.

प्रशांत किशोर ने कसा तंज

गौरतलब है कि, लालू प्रसाद इस उपचुनाव में किसी भी सीट पर प्रचार के लिए नहीं गए थे. लेकिन बेलागंज में पार्टी की नाक बचाने के लिए उन्हें खुद यहां पर प्रचार के लिए उतरना पड़ा. बेलागंज में लालू प्रसाद के प्रचार करने को लेकर प्रशांत किशोर ने तंज करते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने यादव और मुसलमान वोट बैंक के बदौलत बिहार में कई वर्षों तक राज किया लेकिन अब वह उन्हीं के पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार मोहम्मद अमजद को हराने के लिए मैदान में उतर गया है.

Advertisement

माना जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी झारखंड में प्रचार के कारण ज्यादा समय बिहार के उपचुनाव में प्रचार के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं और इसीलिए लालू को भी खुद मैदान में उतरना पड़ गया. दूसरी तरफ एनडीए के तरफ से प्रत्याशी जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में गठबंधन के बड़े-बड़े नेता लगातार बेलागंज में कैंप कर रहे हैं और एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगे हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement