राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद बीजेपी हो या कांग्रेस सभी को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद अलवर शहर और थानागाजी विधानसभा सीट पर विरोध के स्वर नजर आने लगे हैं. उधर, कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा सीट से सफिया खान की जगह उनके पति जुबेर खान को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में विधायक सफिया खान ने कहा कि यह ठीक नहीं हुआ.
दरअसल, विधानसभा चुनाव में बीजेपी हो या कांग्रेस सभी को अंदरूनी कलह का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक 124 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के साथ ही विरोध के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं. अलवर की थानागाजी विधानसभा सीट से हेमसिंह भड़ाना को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रत्याशी का पुतला फूंका
इसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने ही प्रत्याशी का पुतला फूंक दिया. 2018 में हेमसिंह भड़ाना ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. महंत प्रकाश दास और रोहिताश घांघल इस सीट पर दावेदारी कर रहे थे. ऐसे में पार्टी को खासा नुकसान होने की संभावना है.
दूसरी तरफ अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी ने संजय शर्मा को टिकट दिया है. अलवर विधानसभा सीट पर दो बार से ब्राह्मणों को बीजेपी टिकट दे रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भी संजय शर्मा को टिकट दिया था और वो भारी अंतर से जीते थे. ऐसे में वैश्य समाज लामबंद है. वैश्य समाज द्वारा मीटिंग की जा रही है और लगातार विरोध के स्वर भी नजर आने लगे हैं.
टिकट कटने से सफिया नाराज, बोलीं- पार्टी ने ठीक नहीं किया
शहर के होप सर्कस पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर और भूपेंद्र यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उधर, कांग्रेस द्वारा अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट से विधायक सफिया खान का टिकट काटते हुए उनके पति जुबेर खान को टिकट दिया गया. खुद का टिकट कटने से सफिया खान नाराज नजर आ रही हैं.
सफिया ने कहा कि पार्टी ने यह ठीक नहीं किया है. हालांकि इस मामले पर अभी तक जुबेर खान की प्रतिक्रिया नहीं आई है. जुबेर प्रियंका गांधी के करीबी हैं. इस समय वो दिल्ली में हैं. रामगढ़ सीट पर मेवात क्षेत्र में आती है. बीजेपी की तरफ से पहले ज्ञान देव आहूजा को लंबे समय तक इस सीट से उतर गया और वो जीत दर्ज करते रहे.
मगर, 2018 के विधानसभा चुनाव में आहूजा की टिकट काटकर सुखवंत सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया. ऐसे में कांग्रेस ने बाजी मारी और सफिया खान बड़े अंतर से जीती थीं. अब देखना होगा कि बीजेपी रामगढ़ में किसको टिकट देती है.
हिमांशु शर्मा