राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अब तक कुल 95 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. तीसरी लिस्ट में शोभा रानी कुशवाहा का नाम भी शामिल है. वह बुधवार को झुंझुनू में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं और गुरुवार को कांग्रेस द्वारा जारी 19 उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम शामिल था.
दरअसल, कुशवाहा 2018 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर राजस्थान विधानसभा के लिए चुनी गई थीं. राजनीतिक हलकों में उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता था. लेकिन, राज्यसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग में शामिल होने के बाद उन्हें पिछले साल जून में भाजपा ने निष्कासित कर दिया था.
शोभा रानी कुशवाहा बसपा नेता बीएल कुशवाह की पत्नी हैं. वह पहले धौलपुर सीट से विधायक थे, लेकिन 2012 में हत्या के एक मामले में 2016 में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ी थी. शोभा रानी को उपचुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की और 2018 में उन्हें फिर से भाजपा का टिकट मिला.
चुनाव की बदली गई थी तारीख
बता दें कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है. पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था. अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा. दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. राजस्थान में एक चरण में वोटिंग की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी. मगर, तारीख की ऐलान होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की तारीख को लेकर अपनी बात रखी थी.
बताया गया था कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है. इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं. ऐसे में लोगों को असुविधा होगी. वाहनों को कमी सामने आएगी और वोटिंग पर भी असर पड़ सकता है. इस वजह से राज्य के बहुत से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अपने प्रतिनिधित्व के जरिए आयोग से इस तारीख को मतदान टालने की गुहार लगाई थी. आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया है.
देव अंकुर