Gurdaspur Election Results 2022: गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस के बरिंदरमीत का जलवा बरकरार, अकाली दल के गुरबचन सिंह को दी शिकस्त

Gurdaspur Vidhan Sabha Chunav Results 2022: पंजाब के गुरदासपुर जिले में बटाला, डेरा बाबा नानक, दीना नगर, फतेहगढ़ चूड़‍ियां, गुरदासपुर, कादियां और श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा सीटें शामिल हैं. गुरदासपुर जिले की कुल 7 विधानसभा सीटों पर साल 2022 चुनाव में 71.28 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Advertisement
Gurdaspur Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Gurdaspur Vidhan Sabha Chunav Results 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

Gurdaspur, Punjab Assembly Election Results 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल किया है. पंजाब के गुरदासपुर जिले की कुल 7 विधानसभा सीटों पर साल 2022 चुनाव में 71.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. जिसमें गुरदासपुर जिले की 5 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जबकि बटाला में 67.40 प्रतिशत और श्री हरगोविंदपुर सीट पर 69.03 प्रतिशत वोटिंग हुई. बता दें कि गुरदासपुर जिले में 20 फरवरी 2022 को वोट डाले गए थे.

Advertisement

गुरदासपुर जिले की विधानसभा सीटों का हाल

> बटाला विधानसभा सीट (Batala Assembly Seat)
पंजाब के गुरदासपुर जिले की बटाला विधानसभा सीट पर आदमी पार्टी के अमनशेर सिंह ने कांग्रेस के अश्विनी शेखरी को पछाड़कर जीत दर्ज की. अश्विनी शेखरी को जहां 27,098 वोट मिले वहीं, अमनशेर सिंह ने 55,570 वोटों के साथ जीत हासिल की. बता दें कि 2017 में शिरोमणि अकाली दल के लखबीर सिंह लोधीनंगल ने कांग्रेस के अश्विनी सेखरी को हराकर जीत हासिल की थी.

> डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र (Dera Baba Nanak Assembly Seat)
डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पंजाब के गुरदासपुर जिले में आती है. इस सीट पर कांग्रेस के सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिरोमणि अकाली दल के रविकरन सिंह कहलोन को हराकर जीत दर्ज की. बता दें कि डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस से सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शिरोमणि अकाली दल के सुचा सिंह को हराया था. 

Advertisement

> दीना नगर विधानसभा सीट (Dina Nagar Assembly Seat)
पंजाब की दीना नगर विधानसभा सीट SC के लिए सुरक्षित सीट है. यहां कांग्रेस की अरुणा चौधरी ने दोबारा जीत दर्ज की है. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह को बेहद करीबी मुकाबले में हराया. अरुणा चौधरी को 50,547 वोट मिले हैं, जबकि शमशेर सिंह को 49,170 वोट मिले हैं. इस सीट पर 2017 चुनावों में अरुणा चौधरी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस बार उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के शमशेर सिंह, बीएसपी के कमलजीत चावला, भाजपा की रेणु कश्‍यप और एक स्‍वतंत्र उम्‍मीदवार लड़ाई में थे. 

> फतेहगढ़ चूड़‍ियां विधानसभा सीट (Fatehgarh Churian Assembly Seat)
फतेहगढ़ चूड़‍ियां सीट पर कांग्रेस के राजिंदर सिंह बाजवा ने शिरोमणि अकाली दल के लखबीर सिंह को हराकर अपनी सीट बचाई. उन्‍हें 47,311 वोट मिले जबकि लखबीर सिंह को 40,766 वोट मिले हैं. 2017 के चुनावों में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच कांटे मुकाबला हुआ था. कांग्रेस के राजिंदर सिंह बाजवा ने शिरोमणि अकाली दल के निर्मल सिंह कहलों को केवल 2000 वोटों के अंतर से हराया था. 

> गुरदासपुर विधानसभा सीट (Gurdaspur Assembly Seat)
गुरदासपुर विधानसभा सीट पंजाब का एक अहम चुनावी क्षेत्र है. पिछले चुनावों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के बरिंदरमीत सिंह पहरा ने इस बार भी 43,743 वोटों के साथ दोबारा जीत दर्ज की है. शिरोमणि अकाली दल के गुरबचन सिंह 36,408 वोटों के साथ दूसरे स्‍थान पर रहे.

Advertisement

> कादियां विधानसभा सीट (Qadian Assembly Seat)
कादियां विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने शिरोमणि अकाली दल के गुरइकबाल सिंह को पछाड़कर जीत दर्ज की है. बाजवा को 48,679 वोट मिले जबकि गुरइकबाल सिंह को 41505 वोट मिले. 2012 और 2017 के व‍िधानसभा चुनावों में भी काद‍ियां सीट कांग्रेस के कब्‍जे में रही है. 2012 के व‍िधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस की चरणजीत कौर बाजवा इस सीट से विधायक चुनी गईं तो वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस के फतेहजंग स‍िंह बाजवा ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के साथ-साथ यह सीट बाजवा पर‍िवार के पास रही है.

> श्री हरगोबिंदपुर (Sri Hargobindpur Assembly Seat)
गुरदासपुर की श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अमरपाल सिंह ने 53,205 वोटों के साथ जीत दर्ज की. शिरोमणि अकाली दल के राजनबीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे जबकि भाजपा के बलजिंदर सिंह को केवल 1,318 वोट मिले. बता दें कि 2017 में यहां कांग्रेस के बलविंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के मंजीत सिंह को हराया था. 

 

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement