Advertisement

चुनाव

तस्वीरें: हिंसा से भी नहीं डरे बंगाल के वोटर, 79 फीसदी हुआ मतदान

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • 1/7

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. जगह-जगह से हिंसक झड़प होने के बावजूद अच्छी वोटिंग हुई. चुनाव आयोग ने बताया कि तीसरे चरण में 79.22 फीसदी वोटिंग हुई.

  • 2/7

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में कुछ ऐसे बुजुर्ग भी वोट डालने पहुंचे जो चलने फिरने से मजबूर हैं. कड़ी मशक्कत के बाद वोट डालने वाले इन मतदाताओं की हिम्मत को सलाम.

  • 3/7

गुरुवार को बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो जोरासांको विधानसभा सीट पर अपना वोट डालने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की की. उनकी पुलिस अधिकारियों से भी तीखी बहस हुई.

Advertisement
  • 4/7

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में कई मतदाता विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट का महत्व समझते हुए पोलिंग बूथ पहुंचे. ये बुजुर्ग तो किसी के सहारे इस पोलिंग बूथ तक पहुंच ही गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  • 5/7

तीसरे चरण में मुर्शिदाबाद, नदिया, बर्दवान जिलों और उत्तरी कोलकाता की 62 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में 34 महिलाओं समेत 418 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.37 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है.

  • 6/7

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में कुल एक करोड़ 37 लाख मतदाताओं ने 418 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया, जिनमें से 34 महिला उम्मीदवार हैं.

Advertisement
  • 7/7

पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में मुस्लिम मतदाताओं ने भी वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement